Header Ads Widget

One day police custody of businessman who gave bribe:रिश्वत देने वाले व्यापारी को एक दिन की पुलिस हिरासत

One day police custody of businessman who gave bribe:रिश्वत देने वाले व्यापारी को एक दिन की पुलिस हिरासत

बुलढाणा- टॅक्स कम करने और  इसकी अंतिम आदेश को हटाने के लिए वस्तु एवं सेवा कर विभाग के सहायक आयुक्त को रिश्वत देने वाले  व्यवसायी को आज यहां अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया।कोर्ट ने उसे  एक दिन की पुलिस हिरासत में ले लिया गया।  वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए 2 करोड़ 77 लाख और ब्याज सहित 2 करोड़ 94 लाख के बदले मलकापुर के  बजरंग इंडस्ट्रीज के मालिक प्रदीप अग्रवाल ने 20 दिसंबर को यहां माल एवं सेवा कर के सहायक आयुक्त को 2.5 लाख रुपए उक्त कर को कम करें और अंतिम आदेश को हटा ने के लिए  प्रवीण अग्रवाल को रिश्वत देने की कोशिश करते समय जालना की रिश्वत विरोधी विभाग की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया। उनके खिलाफ खामगांव शहर पुलिस में मामला भी दर्ज किया गया है।  21 दिसंबर को, जब अग्रवाल को खामगांव में अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायालय के सामने पेश किया गया, तो रिश्वत विरोधी विभाग के अधिकारियों ने 2 दिन की पुलिस हिरासत की मांग की।  लेकिन जज जाधव ने अग्रवाल को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.  बुलढाणा में रिश्वत निरोधक विभाग के अधिकारी इस संबंध में आगे की जांच कर रहे हैं.  इस घटना से जिले में सनसनी फैल गयी.  क्योंकि रिश्वत लेने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है.  लेकिन वे इस बात से हैरान थे कि पैसे देने वालों के खिलाफ ही शिकायत दर्ज करा दी गई.  रिश्वत लेने वाले अधिकारी बड़ी संख्या में पाए जाते हैं लेकिन प्रशासन में ऐसे अधिकारियों के होने से इस पर अंकुश लगाया जा सकता है जो ऐसी चीजों का विरोध करते हैं।

Post a Comment

0 Comments

close