Passengers please note...Change in the routes of Gandhidham - Visakhapatnam and Okha - Puri Express:यात्रीगण कृपया ध्यान दें...गांधीधाम - विशाखापट्टणम एवं ओखा - पुरी एक्स्प्रेस के मार्गो में बदल
नियमित मार्ग: सुरत, भुसावळ, अकोला, वर्धा, चंद्रपूर, वारंगल, विजयवाडा
अकोला- दक्षिण मध्य रेल्वे के काझीपेठ-बल्हारशाह विभाग में नॉन-इंटरलॉकिंग के कार्यों के कारण गांधीधाम-विशाखापट्टणम एक्स्प्रेस और ओखा-पुरी एक्स्प्रेस गाडीयो बदले गए मार्ग से दौड़ेंगी।इन गाडीयो के संबंध में अधिक जानकारी आगे के अनुसार-
गांधीधाम-विशाखापट्टणम एक्स्प्रेस
07 जानेवारी 2024 को गांधीधाम से दौड़ने वाली गाडी क्रमांक 20804 गांधीधाम-विशाखापट्टणम एक्स्प्रेस गाडी बदले हुए मार्ग नागपूर- रायपूर- तिटीलागड-रायगड-विजयनगरम इस मार्गे से दौड़ेंगे. यह ट्रेन वर्धा-चंद्रपूर-बल्हारशाह-सिरपूर कागजनगर-रामागुंडम-वारंगल-खम्मम-विजयवाडा-एलुरु-राजमुंद्री-समलकोट- दुव्वाडा इन स्थानको पर नहीं जाएगी।
विशाखापट्टणम-गांधीधाम एक्स्प्रेस
विशाखापट्टणम से 04 और 11 जनवारी 2024 रोजी दौड़ने वाली ट्रेन क्रमांक 20803 विशाखापट्टणम-गांधीधाम एक्स्प्रेस गाडी विझियानगरम-रायगड-तितिलागड-रायपूर-नागपूर के रास्ते बदले हुए मार्ग से दौड़ेंगी। यह ट्रेन दुव्वाडा - समलकोट - राजमुंद्री - एलुरु - विजयवाडा - खम्मम - वरंगल - रामागुंडम - सिरपूर कागजनगर - बल्हारशाह - चंद्रपूर - वर्धा इन स्थानको पर नहीं जाएगी.
ओखा-पुरी एक्स्प्रेस
ओखा से 03 और 10 जनवारी 2024 को दौड़ने वाली ट्रेन क्रमांक 20820 ओखा-पुरी एक्स्प्रेस गाडी उसके नियोजित मार्ग के बजाएं नागपूर-रायपूर-तितलागढ-रायगड-विजयनगरम इस मार्ग पर मोडी गई है। ट्रेन चंद्रपूर - बल्हारशाह - सिरपूर कागजनगर - मंचिरयाल - रामागुंडम - वारंगल - विजयवाडा - एलुरु - राजमुंद्री - समलकोट - अनकापल्ले - विशाखापट्टणम इन स्थानों को पर नहीं पहुंचेंगी.
पुरी-ओखा एक्स्प्रेस
ट्रेन क्रमांक 20819 पुरी से 07 जनवरी 2024 को दौड़ने वाली पुरी-ओखा एक्स्प्रेस ट्रेन बदले हुए मार्ग से विजयनगरम - रायगड - टिटीलागड - रायपूर-नागपूर इस मार्ग से दौड़ेंगी। यह ट्रेन विशाखापट्टणम- अनकापल्ले -समलकोट-राजमंत्री-एलुरु-विजयवाडा-वारंगल-रामागुंडम मंचिरयाल-सिरपूर कागजनगर-बल्हारशाह चंद्रपूर इन स्थानको पर नहीं दौड़ेंगी।
ट्रेन का स्टॉप, रचना, मार्ग और समय के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कृपया यात्रियों ने नीचे दी गई वेबसाइट को भेट दे। www.enquiry.indianrail.gov.in .
0 Comments