Header Ads Widget

Sheikh Afan's dead body found in cage after 13 days in well:13 दिनों के बाद पिंजर में शेख अफान का शव मिला कुएं में

Sheikh Afan's dead body found in cage after 13 days in well:13 दिनों के बाद पिंजर में शेख अफान का शव मिला कुएं में

बार्शीटाकली-पिंजर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले पिंजर के शेख अफान शेख अयूब बागबान जिसकी आयु 7 वर्ष की थी. शेख अफान के पिता ने उसके लापता होने की शिकायत पिंजर पुलिस थाने में की थी. 7 वर्षीय बालक की खोज उनके परिजनों ने की थी परंतु उसका पता नहीं चल पाया.
 अफान के परिजनों ने शेख अफान को खोज कर लाने वाले पर अथवा उसका पता बताने पर डेढ़ लाख का इनाम भी घोषित किया था. परंतु शेख अफान का पता नहीं चल पाया था इसके बाद 30 दिसंबर को दोपहर 4:00 बजे के समय डॉग स्क्वायड की सहायता से खोज की गई तब पता चला कि शेख अफान यह अरुण  लहाने के खेत में स्थित कुएं में मृत अवस्था में पाया गया है
 इसके बाद संत गाडगे बाबा आपातकालीन जल के प्रमुख दीपक सदाफले ने और उनके सहयोगियों ने मृतदेह को बाहर निकाला. उसके बाद संत गाडगे बाबा आपातकालीन जल के प्रमुख और उनके सहयोगियों ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया. 7 साल के बालक की मौत किस प्रकार से हुई है इसकी जांच  पुलिस कर रही है.

Post a Comment

0 Comments

close