Akola's new Superintendent of Police Bachchan Singh takes charge:अकोला के नए पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने संभाला पदभार
अकोला-सोमवार को राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा राज्य के भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के तबादलो के आदेश घोषित किए गए इस तबादले में अकोला पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे की बदलि की गई है उनकी जगह पर नए पुलिस अधीक्षक के रूप में वाशिम के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह की नियुक्ति की गई है। अकोला जिला के पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे द्वारा वर्ष भर पहले ही पुलिस अधीक्षक का पदभार संभाला था किंतु 2 वर्ष का कार्यकाल पूरा ना होते हुए उनकी बदली का आदेश जारी किया गया है। अकोला जिले के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में बच्चन सिंह ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे के हाथों पदभार संभाला है। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह इन्होंने पदभार स्वीकारने के बाद उनका पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे इन्होंने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
पदभार स्वीकारते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके साथ ही अकोला जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से चर्चा करके जिले का जायजा लिया। पूर्व पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे इन्होंने पदभार संभालते ही अकोला जिले में अवैध धंधों पर लगाम लगाने का प्रयास किया था अवैध धंधों के साथ आपराधिक प्रवृत्ति पर भी उन्होंने लगाम लगाने में अहम भूमिका निभाई है शहर में हुए दो गुटों में दंगल पर उन्होंने जल्द ही नियंत्रण पा लिया था तथा एक कर्तव्य दक्ष अधिकारी के रूप में उनकी अकोला में पहचान हुई थी। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक बच्चन सिह यह भी कानून व्यवस्था को लेकर सतर्क होने का दिखाई दे रहा है। जिसके चलते उन्होंने शहर के हालात पर विस्तार से चर्चा की।
0 Comments