District Magistrate Ajit Kumbhar appeals to Akola residents:जिलाधिकारी अजीत कुंभार का अकोला वासियों से आवाहन
अकोला- जिले में ईंधन, पेट्रोल डीजल आवश्यक सुख सुविधाओं की कमी नहीं होने दी जाएगी। जिसके लिए जिला प्रशासन प्रयास कर रही है। आवश्यक उपाय योजनाएं भी की गई है। पेट्रोल डीजल का यातायात करने वाले वाहन बगैर बाधा के सुनिश्चित स्थान पर पहुंचे इसलिए पुलिस का बंदोबस्त रखा जाएगा। शहर में किसी भी प्रकार की आवश्यक वस्तुओं की कमतरता नहीं है। किसी ने भी कहीं भी लाइन पर लगकर ज्यादा मात्रा में संग्रहण का प्रयास न करें सभी चीज आवश्यक प्रमाण पर उपलब्ध है। अफवाह पर ध्यान ना देने का आवाहन इस वक्त जिलाधिकारी अजीत कुंभार द्वारा किया गया है।
0 Comments