Truck driver against hit and run law in Akola...अकोला में हिट एंड रन कानून के खिलाफ ट्रक चालक....!
जिला पुरवठा अधिकारी कार्यालय में पेट्रोल डीलरों एवं टैंकर संगठन के बीच चर्चा विफल
ट्रक ड्राइवर तथा असोसिएशन के पदाधिकारीयों का जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन
अकोला- अकोला समेत पूरे देश भर में हिट एंड रन कानून का विरोध किया जा रहा है। जिसको लेकर ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर चले गए है उनका कहना है कि सरकार द्वारा कानून को वापस लिया जाए क्योंकि कानून में कह गए अनुसार 7 लाख जुर्माना एवं 10 साल की सजा वह उन्हें अमान्य है इसी के चलते अकोला शहर में पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल की कमी देखने को मिल रही है कई पेट्रोल पंप ड्राई हो गए हैं। इसके बाद जिला पुरवठा अधिकारी कार्यालय में पेट्रोल डीलरों एवं टैंकर संगठन तथा पुलिस प्रशासन के बीच बंद को लेकर चर्चा हुई किंतु ड्राइवरों द्वारा हड़ताल पर चले जाने से पेट्रोल की यातायात करने वाले टैंकरो के पहिए भी रुक गए हैं।
जिसके कारण जिला पुरवठा अधिकारी के समक्ष चर्चा में इस पर किसी भी प्रकार का हल नहीं निकल पाया है पैट्रोल डीलर एसोसिएशन का कहना था कि वह इस आंदोलन से पेट्रोल टैंकरों को मुक्त करें किंतु यह टैंकर एसोसिएशन के पदाधिकारी द्वारा साफ मना करते हुए यह आंदोलन ड्राइवरो द्वारा बुलाया गया है अगर ड्राइवर ही वाहन नहीं चलाएंगे तो पेट्रोल पंप तक पेट्रोल कैसा मुहोया कराया जा सकता है पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन तथा दोनों भी संगठन के पदाधिकारी की बीच हुई चर्चा असफल रही।
इस दौरान जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में ड्राइवर संगठन के सदस्य तथा पदाधिकारी की उपस्थिति देखने को मिली तथा वह केंद्र सरकार द्वारा ले गए कानून के विरोध में नारे भी लगाते हुए नजर आए उनका कहना था कि सरकार उक्त कानून को वापस ले हड़ताल के कारण नागरिकों की मुश्किलें बढ़ाने की संभावनाएं है पेट्रोल की किल्लत निर्माण हो सकती है जिसके कारण शालाओं में जाने वाले छात्र, उसी तरह आवश्यक यातायात के रहने वाली वाहनों में पेट्रोल नहीं होने से वह जगह पर ही खड़े करने की नौबत भी आ सकती है। समस्या पर गंभीरता से ध्यान देने की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है।
0 Comments