At the beginning of the new year, Akola was again shaken by murder...नए वर्ष के आरंभ में अकोला फिर हत्या से दहला...!
अकोला- शहर के कृषीनगर परिसर में निजी कोचिंग क्लासेस में शिक्षा हासिल कर रहे छात्र जो जलगांव जामोद निवासी है विशाल मधुकर झाटे 20 वर्ष की धारदार हथियार से पेट पर वार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल अवस्था में पड़े विशाल को स्थानीय नागरिकों द्वारा तत्काल अकोला के जिला सरकारी अस्पताल में उपचार हेतु ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर उप विभागीय पुलिस अधिकारी सुभाष दूधगावकर, स्थानीय अपराध शाखा तथा सभी आलाधिकारी पहुंच गए हैं। आपको बता दे की हाल ही में कुछ दिनों पहले सिविल लाइन थाना अंतर्गत आने वाले कृषि नगर परिसर में ही मिराज सिनेमा के सामने एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ था उसके कुछ दिनों बाद एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया है जिससे स्थानीय नागरिकों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।
0 Comments