Header Ads Widget

Queues of citizens started filling petrol in petrol pumps of Akola, do not pay attention to rumours...अकोला के पेट्रोल पंपो मे पेट्रोल भरवाने लगी नागरिकों की लंबी कतारें, अफवाह पर ध्यान ना दे...!

Queues of citizens started filling petrol in petrol pumps of Akola, do not pay attention to rumours...अकोला के पेट्रोल पंपो मे पेट्रोल भरवाने लगी नागरिकों की लंबी कतारें, अफवाह पर ध्यान ना दे...!

अकोला -अकोला समेत देशभर के ट्रांसपोर्टर और ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर हैं और तमाम यूनियन के लोग चक्का जाम की लगातार अपील कर रहे हैं. महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है.  किसी को अपने घर जाना है, तो किसी को अपने ऑफिस लेकिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा बिल्कुल ठप कर दी गई है. 
इस आंदोलन मे टैंकर चालकों का समावेश होने की जानकारी प्राप्त हुई जिसके चलते अकोला के कई पेट्रोल पंपो मे बडी संख्या मे नागरीकोें ने पेट्रोल भरने की लिए गर्दी की थी यह गर्दी देररात तक पेट्रोल पंपो पर दिखाई दी। इसका मुख्य कारण केंद्र सरकार ने हिट एंड रन केस में १० साल की सजा और सात लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान किया है, जिसके विरोध में तमाम बस और अन्य वाहन चालकों ने हड़ताल कर दी है.

Post a Comment

0 Comments

close