This year also the result of SSC exam of Modern English High School Akola is 100%:इस वर्ष भी मॉडर्न इंग्लिश हायस्कूल अकोला के एस एस सी परीक्षा का परिणाम १००% शतप्रतिशत, कोई छात्र प्रथम श्रेणी से नीचे नहीं
अकोला- लोकहित मायनॉरिटी एजुकेशन सोसाइटी अकोला द्वारा संचालित मॉडर्न इंग्लिश हायस्कूल गोवर्धन प्लॉट गंगानगर अकोला में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दसवी की परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा. मॉडर्न इंग्लिश हायस्कूल के छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की इस वर्ष स्कूल से कुल १५ छात्र फरवरी २०२५ मे हुई माध्यमिक शालांत प्रमाणपत्र परीक्षा मे बैठे जिसमे से १५ मे से १५ छात्र परीक्षा मे सफल हुए।
जिसमे गुणवत्ता श्रेणी मे प्रवीणय ०१ छात्र ८० % प्रतिशत से ज्यादा ०६, ७०% प्रतिशत से ज्यादा ०६ छात्र, ६०% प्रतिशत से ज्यादा ०२ छात्रों ने सफलता हासिल की । कोई भी छात्र प्रथम क्रमांक के नीचे नहीं है ।सैयद फुज़ैल सैयद फिरदौस इस छात्र ने स्कूल से प्रथम क्रमांक प्राप्त करते हुए ९१.००% प्रतिशत अंक हासिल किये, द्वितीय क्रमांक सैयद अमानुद्दीन सैयद एनोद्दीन ८७.८० % अंक प्राप्त किये, तृतीय क्रमांक मोहम्मद रय्यान हुसैन मोहम्मद ज़ाकिर हुसैन ने ८४.००%, अंक प्राप्त किये, सालेहा हुमेरा सईद अहमद-८३.८०%, -अशीना इफरीन सलमान अहमद खान८१.२० %,
शेख अहरार शेख शारिक ८०.६०%. अयान खान आसिफ खान ८०.४०% नाज़िया फातिमा रहमतुल्ला खान -७८.६०%. मोहम्मद कामिल खान करीम खान ७८.६०%, महेक फिरदौस शेख मतीन -७७.८०%, शेख अरकान शेख वाजिद -७७.४०%, मारिया खानम अज़मतउल्लाह खान -७१.४०%, मुज़म्मिल खान ज़बीउल्लाह खान- ७१.२०%, नमीरा नौशीन शेख नज़ीर -६२.६०%, ज़ुनैरा जबीन शेख फारूक-६०%. आदी छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की. संस्था अध्यक्ष श्री एम बी एल अरब वित्त संचालिका डॉ कनीज़ आएशा अरब, सीईओ अज़मत अली देशमुख ने स्टाफ और छात्रों का अभिनंदन किया
मुख्याध्यापिका शबाना आसिफ शेख,इंचार्ज निखत फरहीन, इन्चार्ज शाहीना अंजुम , नवाज़ शरीफ , शिक्षक मोहम्मद सलीम, महेश जंजाल,
जावेद चौधरी,शेख हनीफ,
अतूफा खान, मीरा ढ़ोकने , मेहवश सैयद ,मुफ्ती अज़हर अहमद, परवेज़ शाह आदी शिक्षकों ने छात्रों को बधाई दी। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल एवं अपने माता पिता को दिया .
स्कूल के सीईओ श्री अज़मत अली देशमुख ने सभी छात्रों को शुभकामनायें दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
0 Comments