Drivers and owners will stop the wheels of their tracks from midnight tonight, Javed Khan Pathan gave information in the press conference:आज मध्य रात से चालक और मालक रोकेंगे अपने ट्रैकों के पहिए, जावेद खान पठान ने दी पत्रकार परिषद में जानकारी
अकोला -देश के विभिन्न भाग में दौरा करने के बाद 9 जनवरी की रात मध्य रात से हिट एंड रन प्रकरण में आंदोलन शुरू होने की जानकारी आयोजित पत्रकार परिषद में दी गई है.
यह चक्का जाम आंदोलन पूरे महाराष्ट्र के सभी जिलों में किया जाने वाला है जिसमें अकोला जिले के अकोला जिला मोटर मलिक/ वाहक एसोसिएशन अध्यक्ष जावेद खान पठान के नेतृत्व में आंदोलन शुरू किए जाने की जानकारी आयोजित पत्रकार परिषद में दी है.
देशभर में हिट एंड रन प्रकरण में आंदोलन चल रहा है. परंतु सरकार अपनी भूमिका पर बनी हुई है. केंद्र सरकार ने देश भर के 25 करोड़ ड्राइवर चालकों की संगठनों के साथ चर्चा करनी चाहिए इन आंदोलन को दबाने का प्रयास न करें. 9 जनवरी की बीच रात से आंदोलन को और अधिक आक्रामक किया जाएगा. शांति के मार्ग से इस प्रकार लोकोशाही मार्ग से आंदोलन किया जाने वाला है . किसी भी प्रकार की हिंसा और यातायात में रुकावट निर्माण हो इस प्रकार का व्यवहार नहीं होगा. संतता के मार्ग से परंतु अधिक आक्रामक और तीव्र आंदोलन करने के लिए चालक ड्राइविंग स्टेरिंग छोड़ने वाले हैं इस प्रकार चक्का जाम भी करने की तैयारी की गई है. इसके लिए चालक और मालक इस आंदोलन में शामिल हो इस प्रकार का वाहन. इस अवसर पर अकोला जिला मोटर मालिक ड्राइवर संगठन के अध्यक्ष जावेद खान पठान, शहर अध्यक्ष गुड्डू सेठ, , अकोला ड्राइवर एसोसिएशन अध्यक्ष सैयद वसीम सहित आदि उपस्थित थे. हालांकि इसमें अपना रूख डीजल पेट्रोल टैंकर वहन करने वाले संगठन ने स्पष्ट नहीं किया है।
0 Comments