No strike by truck drivers from January 9, Goods Transport Association Secretary Javed Khan informed:ट्रक चालकों की ९ जनवरी से कोई हड़ताल नही , गुड्स ट्रांसपोर्ट असो के सचिव जावेद खान ने दी जानकारी
अकोला- राज्य में ९ जनवरी से फिर से ट्रक चालक हड़ताल करनेवाले है ऐसी ऑडियो क्लिप विगत शनिवार से सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिस से नागरिकों की चिंता बढ़ गई है लेकिन इस संदर्भ में केंद्र सरकार से सकारात्मक चर्चा हुई है अभी हिट एंड रन कानून लागू हुआ नहीं है इस कारण ९ जनवरी से राज्य के साथ देश भर में ट्रक चालकों की कोईभी हड़ताल होनेवाली नहीं है ऐसी जानकारी अकोला डिस्ट्रिक्ट गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के सचिव जावेद खान ने दी है ,
0 Comments