Header Ads Widget

Akola GMC Doctor News: मरीज के परिजनों द्वारा निवासी डॉक्टर के साथ मारपीट, निवासी डॉक्टर ने ली काम बंद की भूमिका

Akola GMC Doctor News: मरीज के परिजनों द्वारा निवासी डॉक्टर के साथ मारपीट, निवासी डॉक्टर ने ली काम बंद की भूमिका

अकोला- अकोला के सरकारी मेडिकल महाविद्यालय के जिला अस्पताल में अति दक्षता विभाग में उपचार ले रहे रोगी की उपचार के दौरान मौत होने के बाद मृतक मरीज के परिजनों ने यहां कार्यरत निवासी डॉक्टर शाहिद, डॉ बालाजी लांडगे और डॉक्टर आशुतोष के साथ मारपीट की.
निवासी डॉक्टर ने रोगी के परिजनों को पहले ही बता दिया था कि मरीज की हालत बेहद नाजुक है फिर भी हम अपने स्तर पर उपचार कर रहे हैं इस दौरान शुक्रवार 3 मई 2024 की रात 9:00 बजे के दौरान रोगी की मौत हो गई. यह रोगी खदान परिसर के कैलाश टेकड़ी निवासी था.
इस घटना की जानकारी पाते ही रोगी के परिजन वहां इकट्ठा हो गए और उन्होंने वहां उपस्थित निवासी डॉक्टर की जोरदार पिटाई कर दी. इस घटना के कारण उपचार देने वाले डॉक्टर में नाराजी और डर का भाव पैदा हो गया है. निवासी डॉक्टर ने मांग की है कि इस घटना पर रोक लगाने के लिए सुरक्षा रक्षक की पर्याप्त प्रमाण में उपलब्धता कराई जाए.
इसके अलावा निवासी डॉक्टर ने अत्यावश्यक उपचार सेवा को छोड़कर अन्य उपचार सेवा बंद करने का निर्णय लिया है. इस मारपीट मामले में निवासी डॉक्टर ने पुलिस थाने में रोगी के परिजनों को लेकर शिकायत दर्ज कराई है.

Post a Comment

0 Comments

close