Header Ads Widget

Road accidents are not stopping in Akola district... a tanker full of diesel overturned:नही थम रहे सडक हादसे...डिजल से भरा टैंकर पलटी

Road accidents are not stopping in Akola district... a tanker full of diesel overturned:नही थम रहे सडक हादसे...डिजल से भरा टैंकर पलटी
अकोला-  अकोला  नागपुर महामार्ग पर वनीरंभापुर के पास २९ मई को शाम  के समय एक अनियंत्रित डीजल से भरा टैंकर पलटी हो गया। गनीमत रही इसमें आग नहीं लगी। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। टैंकर से बहने वाले डीजल की जमकर लूटमार हुई और लोगों ने बहते हुए टैंकर को केन बाल्टी जो चीज मिली उसमें समेटा    किंतू अगर इस दौरान बडा हादसा हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन रहता? इसप्रकार के सवाल भी उपस्थित किए जा रहे है।जिले मे लगातार हो रहे सडक हादसे यह चिंता का विषय बने हुए है।हलांकी परिवहन विभाग व शहर यातायात विभाग लगातार कार्रवाईयों को अंजाम दे रहा है  फिरभी सडक हादसे थमने का नाम नही ले रहे है। 
हाल मे एक युवक की एसटी महामंडल  बस की चपेट मे आने से मौत हो गई थी। शहर मे आए दिन हो रहे सडक हादसे यह चिंता का विषय बने हुए है। वनी रंभापुर मे डिझल का टैंक पलटी होना यह भी दिलदहलाने वाला मामला है। अगर उसमे आग लग जाती तो बडा हादसा हो सकता था इस दुर्घटना मे गनीमत रही किसी भी प्रकार की जिवीत हानी नही हुई है।किंतू इस दुर्घटना स्थानीयों की चांदी होती हुई दिखाई दी है। 
उन्होंने जो मिले उसमे बहता डिजल भरना मुनासिब समजा। इस घटना की जानकारी दमकल विभाग को मिलते ही वह भी मौके पर पहुंचा और पानी का छिडकाव  किया गया। आगे की जांच पुलिस कर रही है।


Post a Comment

0 Comments

close