Akola Railway Station Chowk – Attack with knife, pipe; रेलवे स्टेशन चौक पर – चाकू, पाइप से हमला; गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती
अकोला – रामदासपेठ थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन चौक पर शनिवार देर रात पैसे के लेनदेन को लेकर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस झगड़े में चाकू और लोहे की पाइपों का इस्तेमाल किया गया, जिससे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 19 तारीख की रात लगभग 12:30 बजे मराठा बार से बाहर निकले युवकों ने दूसरे गुट के युवकों पर पैसे के लेनदेन को लेकर हमला कर दिया। हमलावरों ने चाकू और पाइप से वार किए। जवाबी कार्रवाई में दूसरे गुट के युवकों ने भी चाकूबाजी की।
घटना में घायल हुए युवकों की पहचान आदित्य भारत मानवटकर (उम्र 25), जो कि पूर्व नगरसेवक किशोर मानवटकर का भतीजा है और अकोट फेल के भीम चौक का निवासी है, नावेद अनवर अब्दुल करीम (उम्र 29), और तारीक अजीज अब्दुल करीम (उम्र 27), निवासी लाल बंगला, बेददपुरा – इन तीनों के रूप में हुई है।
तीनों को इलाज के लिए अकोला के जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के समय की पूरी वारदात आसपास के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी है। रामदासपेठ पुलिस थाने की ओर से आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
इस प्रकार देर रात तक शहर के प्रमुख चौक पर चल रहे बार और वहां की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। नागरिकों की मांग है कि ऐसे बारों पर सख्त कार्रवाई हो और रात में चल रहे अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाई जाए।
0 Comments