Deadly Iron Pipe Attack on Computer Engineer in Akola:अकोला में कंप्यूटर इंजीनियर पर लोहे के पाइप से जानलेवा हमला —पुलिस ने घटनास्थल पर ले जाकर की गहन जांच
अकोला — शहर के गीता नगर परिसर में बीती रात एक कंप्यूटर इंजीनियर पर जानलेवा हमला किए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित मंगेश गणेश इंगळे (39), निवासी लोटस ग्रीन अपार्टमेंट, गीता नगर, अकोला, पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर हैं और वर्तमान में बेंगलुरु में कार्यरत हैं। वे इन दिनों छुट्टी पर अकोला में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं और वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे।
घटना 4 अक्टूबर 2025 की रात करीब 11 बजे की है। मंगेश इंगळे रात के खाने के बाद घर के बाहर रोड पर टहलते हुए फोन पर बात कर रहे थे। तभी एक अज्ञात व्यक्ति उनके पास आकर बोला, “तू कहां रहता है?” मंगेश ने जवाब दिया कि वे सामने की बिल्डिंग में रहते हैं। इस पर आरोपी ने धमकाते हुए कहा, “अगर तू सामने की बिल्डिंग में रहता है तो यहां से निकल जा।” मंगेश ने विरोध करते हुए कहा कि यह सार्वजनिक रास्ता है, किसी के घर का आंगन नहीं। इसी बात पर विवाद बढ़ गया।
इसके बाद उस व्यक्ति ने अपने एक साथी को बुलाया और दोनों ने मिलकर मंगेश को धक्का-मुक्की की। हमलावर वहां से थोड़ी देर के लिए चले गए। कुछ ही देर बाद जब मंगेश ओटले पर बैठे थे, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से आकर उनके सिर पर लोहे की पाइप से जोरदार वार किया। इसके बाद तीनों आरोपियों ने मिलकर उनके हाथ-पैर, कुहनी और शरीर के अन्य हिस्सों पर लोहे की पाइप और लात-घूंसों से बुरी तरह मारपीट की। हमलावरों ने इस दौरान “मर्डर कर देंगे” कहते हुए गंभीर धमकियां भी दीं।
हमले में गंभीर रूप से घायल मंगेश जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद उन्होंने अपने चचेरे भाई सागर इंगळे को फोन कर मदद बुलाई। सागर इंगळे, शुभम इंगळे और उनकी पत्नी ने मिलकर घायल मंगेश को तत्काल Ozone Hospital Akola में भर्ती कराया।
घटना की जानकारी मिलते ही Police Station Old City Akola में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
इस हमले से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
0 Comments