Cabinet Approves Bhusawal–Wardha 3rd & 4th Rail Line Project:भुसावल–वर्धा तीसरी-चौथी रेल लाइन को मिली मंजूरी...!
मुंबई–हावड़ा मार्ग पर घटेगा दबाव, चलेगी और भी गाड़ियां
अकोला, 7 अक्टूबर: महाराष्ट्र के रेल नेटवर्क को और सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। भुसावल–वर्धा तीसरी और चौथी रेल लाइन परियोजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना के लागू होने से देश के सबसे व्यस्त मुंबई–हावड़ा मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव घटेगा और अतिरिक्त यात्री गाड़ियों का संचालन संभव हो सकेगा।
इस परियोजना की कुल लंबाई 314 किलोमीटर होगी और इस पर लगभग ₹9,197 करोड़ का खर्च आएगा। मार्ग पर 72 रोड ओवर/अंडर ब्रिज और 1 रेल ओवर रेल ब्रिज का निर्माण किया जाएगा।
इस परियोजना से जलगांव, बुलढाणा, अकोला, अमरावती और वर्धा जिले सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। बढ़ती रेल यातायात के कारण होने वाली देरी में कमी आएगी और ट्रेनों के समयबद्ध संचालन में सुधार होगा। साथ ही, इस क्षेत्र में पर्यटन और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
पर्यावरण के दृष्टिकोण से भी यह परियोजना अहम है — इससे 45 करोड़ किलो कार्बन डायऑक्साइड उत्सर्जन में कमी आएगी, जो 1.8 करोड़ पेड़ लगाने के बराबर प्रभाव डालेगी।
रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर के इस विस्तार से न केवल महाराष्ट्र का रेल नेटवर्क मजबूत होगा बल्कि राज्य के आर्थिक विकास को भी नई गति मिलेगी।
0 Comments