Ganja Destroyed in Akola News:अकोला में 226 किलो गांजा नष्ट — विशेष अभियान के तहत कार्रवाई
अकोला: अकोला जिले में एनडीपीएस कानून (अंमली पदार्थ प्रतिबंधक कायदा) के तहत दर्ज 11 प्रकरणों में जब्त किए गए कुल 226 किलो गांजे को संपूर्ण कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर विशेष अभियान के तहत नष्ट किया गया। यह कार्रवाई मा. विशेष अंमली पदार्थ टास्क फोर्स, महाराष्ट्र राज्य के निर्देशानुसार तथा केंद्र सरकार के राजस्व विभाग के शासन निर्णय क्रमांक GRS 899 दिनांक 23 दिसंबर 2022 में जारी मार्गदर्शक सूचनाओं के अनुरूप की गई।
इस विशेष मुहिम का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक एवं डिस्पोजल कमिटी के अध्यक्ष मा. श्री अर्चित चांडक के मार्गदर्शन में किया गया। इसके लिए महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल, मुंबई तथा Chief Controller, Government Opium & Alkaloid Factory, नई दिल्ली की अनुमति प्राप्त की गई थी।
दिनांक 7 अक्टूबर 2025 को पुलिस मुख्यालय, अकोला स्थित सीलबंद गोदाम से गांजे का मुद्देमाल मा. श्री अर्चित चांडक (पुलिस अधीक्षक अकोला एवं अध्यक्ष डिस्पोजल कमिटी), सदस्य पो.नि. शंकर शेळके (स्थागुशा), नोडल अधिकारी पो.उप.अधीक्षक श्री उलेमाले तथा पंचों की उपस्थिति में विधिवत प्रक्रिया के तहत बाहर निकाला गया। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई।
कुल 11 मामलों में जब्त 226 किलो गांजा महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल, मुंबई द्वारा निर्दिष्ट Maharashtra Enviro Power Ltd., बुटीबोरी (नागपुर) में वैज्ञानिक एवं नियमबद्ध पद्धति से नष्ट किया गया। इस दौरान दो सरकारी पंच उपस्थित थे और पूरी प्रक्रिया को रिकॉर्ड में दर्ज किया गया।
इस कार्रवाई में मा. श्री अर्चित चांडक (पुलिस अधीक्षक अकोला) के मार्गदर्शन में मा. श्री चंद्रकांत रेड्डी (पुलिस उप अधीक्षक), श्री उलेमाले (नोडल अधिकारी), पो.नि. शंकर शेळके (स्थागुशा अकोला), PSI गोपाल जाधव, ASI गणेश पांडे, राजपालसिंह ठाकुर, हेड कॉन्स्टेबल विलास बंकावार, संदीप तवाडे और स्वप्नील चौधरी ने नागपुर में प्रत्यक्ष उपस्थित रहकर कार्रवाई को अंजाम दिया। नष्ट किए गए गांजे का अधिकृत प्रमाणपत्र भी प्राप्त किया गया है।
पुलिस विभाग मादक पदार्थों के उन्मूलन और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए लगातार सक्रिय है और भविष्य में भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
0 Comments