Header Ads Widget

Murder in Dharni, Amravati district:धारणी में दिल दहला देने वाली वारदात — मवेशी व्यापारी पर धारदार हथियार से हमला, एक की मौत, भाई गंभीर घायल

Murder in Dharni, Amravati district:धारणी में दिल दहला देने वाली वारदात — मवेशी व्यापारी पर धारदार हथियार से हमला, एक की मौत, भाई गंभीर घायल

धारणी (अमरावती): रविवार 5 अक्तूबर की रात धारणी के स्थानीय दाना बाजार में उस समय सनसनी फैल गई, जब 10 से 12 अज्ञात हमलावरों ने मवेशी कारोबार करने वाले दो सगे भाइयों पर तलवार और चाकू जैसे धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस भीषण हमले में फाजील अकील बेग (45) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई नाजील अकील बेग (40) गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए उपजिला अस्पताल, धारणी में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक फाजील बेग और उसका भाई नाजील बेग, अकोट तहसील के हिवरखेड निवासी हैं और मवेशियों की खरीद-बिक्री का कारोबार करते हैं। दोनों भाई अपने पिता अकील बेग के साथ शनिवार को धारणी में आयोजित बैल बाजार में व्यापार के लिए आए थे। बाजार समाप्त होने के बाद वे किसी काम के चलते वहीं ठहर गए थे।

रविवार रात करीब 8.30 बजे दोनों भाई दाना बाजार के पास बातचीत कर रहे थे, तभी अचानक 10 से 12 लोगों का एक समूह वहां पहुंचा और बिना कुछ बोले धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर गिर पड़े। घटना के बाद हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल भाइयों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने फाजील बेग को मृत घोषित कर दिया।

इस हत्या की खबर से धारणी से लेकर अकोट तहसील तक सनसनी फैल गई है। पुलिस ने देर रात मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतक फाजील बेग और उसके भाई का कुछ लोगों से भूमि विवाद और आर्थिक लेन-देन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। पुलिस को शक है कि इसी रंजिश के चलते यह जानलेवा हमला किया गया।

फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए तीन विशेष टीमें गठित की हैं और आसपास के इलाकों में छानबीन जारी है।

Post a Comment

0 Comments

close