कोरोना की तीसरी लहर का सामना करने को तैयार रहना होगा: उद्धव ठाकरे
राज्य में कोरोना से जुड़ी पाबंदियां 15 दिनों के लिए बढी़
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या में विगत सप्ताह भर से कमी देखने को मिली है किंतु संभावित तीसरी लहर को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों को कोरोना को लेकर अभी किसी भी तरह की ढिलाई न बरतने की सलाह दी है. राज्य में कोरोना से जुड़ी पाबंदियां 15 दिनों के लिए बढ़ा दी गई हैं. ठाकरे ने लोगों को सावधान बरतते हुए कहा, मुझे नहीं पता कि कब और किस तारीख को कोरोना की तीसरी लहर आएगी. लिहाजा अभी हमें किसी को सतर्कता में कमी लाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. कुछ जिलो मे मिलेंगी छुट तो कुछ जिलो मे और सख्त कदम अपनाए जाऐंगे। ऐसा भी मुख्यमंत्री ने कहा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र ने पिछले कुछ दिनों में कोरोना के सर्वाधिक मामलों का प्रकोप झेला है. लेकिन रिकवरी रेट 92 फीसदी पर पहुंच जाना एक अच्छा संकेत है.उन्होंने कोरोना से जुड़ी पाबंदियों का अच्छे तरीके से पालन करने और कोरोना के मामलों को काबू में लाने की कोशिश में मदद के लिए जनता का आभार जताया.ठाकरे ने कहा, "अगर राज्य में कोरोना की तीसरी ज्यादा खतरनाक लहर झेलता है तो उसे मेडिकल ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ सकता है. अगर तीसरी लहर तीव्रता के साथ आती है तो ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर संकट खड़ा हो सकता है, क्योंकि उस वक्त राज्य को रोजाना 1700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की रोज जरूरत होगी." बच्चों को संक्रमण से बचाने की सलाह देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, कोविड-19 की तीसरी लहर बच्चों को निशाना बना सकती है, लेकिन लोगों को ज्यादा चिंतित नहीं होना चाहिए, क्योंकि विशेषज्ञों का कहना है कि उनकी प्रतिरोधी क्षमता ज्यादा बेहतर होती है. अगर वे संक्रमण की चपेट में आते भी हैं तो भी वे इसे सहन कर ले जाएंगे. लेकिन हमें उनका ध्यान रखना होगा. किंतु नागरिकों ने सतर्क रहकर कोरोना के नियमों का पालन करें ऐसी अपील भी उन्होंने की।
0 Comments