Header Ads Widget

स्थानीय अपराध शाखा ने शातिर मोटरसाइकिल चोरों को दबोचा,14 दुपहिया वाहन जप्त

स्थानीय अपराध शाखा ने शातिर मोटरसाइकिल चोरों को दबोचा,14 दुपहिया वाहन जप्त
अकोला-12 मई 2021 को शिकायतकर्ता नितेश शंकर धायडे निवासी खोलेश्वर अकोला ने पुलिस स्टेशन सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि 9 मई को सुबह 9:30 से 11:00 के बीच उनके मालकी की मोटरसाइकिल पैशन प्रो काले रंग की सिल्वर पट्टे रहने वाली MH 30 AJ 737 मोटरसाइकिल महानगर पालिका कार्यालय के बाजू से स्थिति मोबाइल शॉपी के समीप खड़ी थी जिसे अज्ञात चोर द्वारा चोरी की शिकायतकर्ता की जबानी रिपोर्ट पर पुलिस स्टेशन सिटी कोतवाली में कलम 379 भादवी के अनुसार अपराध दर्ज करके जांच शुरू की गई थी। इस दौरान 29 मई 2021 को सुबह 11:00 बजे के समिप। पुलिस स्टेशन सिटी कोतवाली  परिसर मे जांच के चलते, स्थानीय अपराध शाखा को मिली गोपनीय जानकारी पर गांधी चौक अकोला से दो संदिग्ध व्यक्तियो को कब्जे में लिया गया। जिनका नाम गांव पता पूछने पर उन्होंने उनका नाम शेख नफीस शेख गफुर  निवासी संजय नगर  नायगाव बताया दूसरे का नाम सैसय्यद फयुम सैयद कयूम उम्र 20 वर्ष निवासी नायगाल अकोला इन्हे संदेह  होने पर  कब्जे में लेकर उनके पास से मोटरसाइकिल चोरी पर पूछताछ की गई तो उन्होंने योग्य उत्तर नहीं दिए उन्हें विश्वास में लेकर चोरी किए गए मोटरसाइकिल पर जानकारी पूछी गई तो उन्होंने अकोला  शहर के अलग-अलग स्थानों से 13 मोटरसाइकिल चोरी करने की कबूली दी। दोनों आरोपियों के पास से कुल 14 मोटरसाइकिल जप्त की गई है।दोनों आरोपियों को अपराधो की जांच के लिए सिटी कोतवाली कै सैपा गया है।आगे की जांच सिटी कोतवाली पुलिस कर रही है यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर,अपर  पुलिस अधीक्षक मोनिका राउत के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक शैलेश सपकाल, पुलिस उप निरीक्षक मुकुंद देशमुख, पुलिस कर्मचारी संदीप काटकर, विशाल मोरे, शंकर डाबेराव, पुलिस कांस्टेबल लीलाधर खंडारे, रवि पालीवाल चालक अनिल राठौड़, प्रविन प्रवीन कश्यप, सतीश गुप्ता, रोशन पटले, सुशील खंडारे ने की।

Post a Comment

0 Comments

close