कच्छी मेमन जमात को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दीए, 2 वेंटिलेटर, 2 ऑक्सीजन काँन्सट्रेक्टर एवं 2 ब्यापेप
अकोला-कोरोना महामारी में चारों तरफ राजकरण शुरू है वहां पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक सामाजिक कार्य को अंजाम देते हुए कोरोना की दूसरी लहर में विदर्भ के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है पूरे स्वास्थ्य विभाग पर इसका बोझ पड़ा है इसके मद्देनजर कहीं वेंटिलेटर नहीं है, तो कहीं ऑक्सीजन नहीं तथा कुछ स्थानों पर दवाइयों की कमतरता है ऐसे समय में आरोप-प्रत्यारोप करने से ज्यादा प्रशासन को सहकार्य करने की आवश्यकता को ध्यान में रखकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी चाहिए उस प्रकार मदद कर रहे हैं। नागपुर समेत विदर्भ के अन्य जिलों में स्वास्थ्य सेवा पर वहां की सुविधाओं पर उनका विशेष ध्यान है। इसलिए उन्होंने अकोला कच्छी मेमन जमात के कार्यों की दखल लेते हुए तथा एक मुस्लिम समाज सेवी संघटना की सीधे नागपुर से दखल ली एवं उन्हें मदद करने के उद्देश्य से संस्था के जावेद जकारिया को नागपुर में बुलाकर उन्हें दो वेंटीलेटर, दो ऑक्सीजन एवं दो ब्यापेप यंत्र भेज दिए। कच्छी मेमन जमात के कार्यकर्ता जावे जकारिया के मार्गदर्शन में कोरोना मरीजों की लाशों को स्मशानभूमी तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। विशेष कहा जाए तो यह सेवा वह निशुल्क दे रहे हैं। इस प्रकार का सराहनीय कार्य विगत वर्ष भर से ना रुकते हुए लगातार जारी है। उनके इस समाजसेवी कार्यों की दखल सीधे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ली एवं सभी जात धर्म के आगे पहुंचकर समाज सेवा के लिए चलाए जा रहे कार्यकर्ताओं के एक प्रकार का सम्मान है ऐसा कहना पड़े तो कम नही होंगा।
फिलहाल बढ़ते मरीजों की संख्या के मद्देनजर वेंटिलेटर एवं ऑक्सीजन सिलेंडर की ज्यादा आवश्यकता है। समाज प्रति रहने वाले लगन एवं कार्य को देखकर माननीय नितिन गडकरी ने हमारी संस्था को यह वस्तु भेट दी सस्था हमेशा उनका रूनी रहेंगी ऐसा संस्था के अध्यक्ष जावेद जकरीया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा।
0 Comments