कोविड 19 जाएजा सभा: नियमों का पालन नहीं होने पर, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश
अकोला-जिले के ग्रामीण परिसरों में कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण ध्यान में लेते हुए एवं मरीज और उनके परिवार के और से नियमों का पालन नहीं होने के कारण होम क्वारंटाइन मैं मरीजों को रखने की पद्धत को बंद करें एवं हर गांव में एक कोविड केयर सेंटर निर्माण करके वहां पर उन्हें उपचार के लिए शुरुआत करें ऐसे निर्देश जिलाधिकारी जितेंद्र पापलकर ने दिए। ग्रामीण परिसरों में बढ़ता कोरोना संक्रमण देखते हुए जिला नियोजन भवन में जायजा बैठक का आयोजन किया गया था।इस बैठक मे जिल्हाधिकारी जितेंद्र पापलकर, जिल्हा परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ कटियार, पोलीस अधीक्षक जी.श्रीधर, जिल्हा आरोग्य अधिकारी डॉ.सुरेश आसोले, अपर पोलीस अधीक्षक मोनिका राऊत, निवासी उपजिल्हाधिकारी संजय खडसे,उपजिल्हाधिकारी सदाशिव शेलार, विश्वनाथ घुगे तथा सभी उपविभागीय अधिकारी, उपविभागीय पोलीस अधिकारी, गटविकास अधिकारी, तालुका आरोग्य अधिकारी आदी उपस्थित थे। इस वक्त तालुका व गावनिहाय जायजा लिया गया। इस समय निर्देश दिए गए के, उपविभाग, तहसील और ग्रामीण स्तर पर सभी विभागों ने इस संबंध में से काम करना आवश्यक है उसके लिए रोजाना तहसील स्तर पर बैठक लेकर जायजा ले एवं हर रोज के कार्य का नियोजन करें हर गांव में हो रहे विवाह समारोह पर ध्यान रखें। ज्यादा संख्या में होने पर कार्रवाई करें ।प्रत्यक्ष गांव की जिम्मेदारी स्थानीय ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी है अन्य विभाग मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे। ज्यादातर स्थानों पर होम क्वारंटाइन मे मरीजों पर नियमों का पालन नहीं होने का तथा ऐसे लोगों को संस्थात्मक अलगीकरन में लाकर उन पर उपचार करें इस पर गांव के लोगों का प्रतिसाद नहीं होने पर संबंधित गांव में संस्थापक अलगी करण की सुविधा तैयार करके लोगों को सक्ती से उपचार के लिए ले जाया जाए ऐसे स्पष्ट आदेश जिलाधिकारी ने दिए। निर्बंध में छूट दिए गए सुबह की कालावधि में भी सोशल डिस्टंसिग के नियमों का पालन नहीं होने का दिखाई देने पर तत्काल कार्रवाई करें ऐसे निर्देश भी दिए गए। कृषि सेवा केंद्र एवं बैंकों में गर्दी के नियोजन करें ऐसी सूचना दी गई इस वक्त गांव की जांच, टीकाकरण, प्रतिबंधात्मक आदेश का पालन एवं मृतकों की संख्या, प्रतिबंधित गांव में स्थिति का जायजा लिया गया।
0 Comments