Header Ads Widget

हेडगेवार कोविड उपचार केंद्र को 3 पारा पेशंट मॉनिटर उपकरण बहाल

हेडगेवार कोविड उपचार केंद्र  को 3 पारा पेशंट मॉनिटर उपकरण बहाल
अकोला-जिले मे बढते कोविंड संसर्ग को देखते हुये अनेक सामाजिक संस्थाद्वारा कोविड उपचार केंद्र प्रारंभ कर मरिजो की सेवा शूरू की हैं.इस मे स्थानीय जवाहर नगर परिसर का डॉ.हेडगेवार कोविड उपचार केंद्र भी प्रारंभ होकर अपना सामाजिक दायित्व निभा रहा हैं.इस केंद्र में मरीजो के सेवा हेतू तीन पारा पेशंट मॉनिटर उपकरण बहाल किया गया.इनरव्हील क्लब अकोला के पहल द्वारा तथा वसुधा भरतिया,रोटरी मिडटाऊन ,इनरव्हील क्वीन के सहयोग से यह  उपकरण प्रदान किया गया.इस उपकरण प्रदान का कार्यक्रम हाल ही मे केंद्र में संपन्न हूवा.
इस अवसर पर स उपचार केंद्र के शशांक जोशी,मिश्रा,वैजयंती पाठक,वसुधा भरतीया,रितू भरतीया,अश्विन भरतिया,समीना नजमी,जयश्री,तथा भारती शेंडे उपस्थित थे.इस प्रकल्प मे वसुधा भरतीया के 365 बेक हाऊस,रोटरी मिडटाऊन ,सिम्रिती चिमा,रिता खडसे,शहनाज आदीं ने आर्थिक योगदान देने की जानकारी इस अवसर पर दी गयी.सामाजिक अंतर को निभाते संपन्न हुये इस कार्यक्रम मे सभी महिला पदाधिकारी एव सहयोगकर्ता उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments

close