Header Ads Widget

अकोला मे वैश्या व्यावसाय पर पुलिस का छापा, 2 आरोपी गिरफ्तार

अकोला मे वैश्या व्यावसाय पर पुलिस का छापा, 2 आरोपी गिरफ्तार 
  अकोला- अकोला मे सातव चौक इलाके मे स्थित प्रसाद कॉलोनी मे ओंकार अपार्टमेन्ट मे जिस्म फरोशी का व्यवसाय शुरू होने कि खबर मिलने के बाद पीएसआय पूजा महाजन द्वारा तात्काल जाल बिछाकर ओंकार अपार्टमेन्ट मे पुलिस के साथ पहूँची। पुलिस ने इस जिस्म फरोशी के अड्डे पर छापा मार कर ऋषिकेश संजय मालोकार  (30), व अनंत नागोराव   गावडे (32), इन दो व्यक्तियो को घटना स्थल से आपत्ति जनक अवस्था मे हिरासत मे लिया।पुलिस ने घटना स्थल से मोबाईल हैंड सेट, टीव्ही ,  ब्लू फिल्म कँसेट, मोटर सायकल एसा कुल 70 हज़ार रू का मुद्देमाल जप्त किया। पुलिस ने अधिक जांच करने पर पता चला कि अमरावती का व्यक्ति विकी विजय कावले (45) , यह अकोला मे प्रसाद कॉलोनी के ओंकार अपार्टमेन्ट इस रिहाइशी उच्च प्रभु बस्ती मे  जिस्म फरोशी का अड्डा चलाता है , हर रोज़ नई नई युवतियां , महिलाये ला कर यहाँ वेश्या व्यावसाय करता है जिसमे विकी कावले हज़ारों रूपये कमाता है , पुलिस ने दो आरोपीयो को इस मामले मे हिरासत मे लिया है ,पुलिस इस अड्डे को चालाने वाले अमरावती के विकी कावले को तलाश कर रही है , रामदास पेठ पुलिस स्टेशन के पी आय गुल्हाने के साथ पी एस आय पूजा महाजन ने ये कारवाइ कि। आरोपी के खिलाफ अनैतिक व्यापार रोकथाम अधिनियम धारा 3,4,(1)( 2)5 (1) सी के तहत मामला दर्ज किया गया है आगे की जांच पुलिस कर रही है।

Post a Comment

1 Comments

  1. 👍
    https://www.halchalabtak.com/2021/05/gang-busting-prostitute-business-in.html

    ReplyDelete

close