मुरलीधर उपाध्याय बने लायन झोन चेअरमन
अकोला-आंतरराष्ट्रीय स्तरपर मानवीय सेवा कार्य में कार्यरत लायन्स क्लब इंटरनॅशनल अंतर्गत लायन डिस्ट्रिक 3234 एच 2 की सन 2021- 22 की कार्यकारणी हाल ही में घोषित की गयी.इस में लायन्स क्लब अकोला मिडटाऊन के अध्यक्ष मुरलीधर उपाध्याय को लायन झोन चेअरमन बहाल किया गया. प्रांतपाल दिलीप मोदी ने मुरलीधर उपाध्याय के कुशल कार्य को देखते हुए उनपर इस माध्यम से लायन्स क्लब अकोला मिडटाऊन,लायन्स क्लब अकोला इलाईट,लायन्स क्लब वाशीम,लायन क्लब वाशीम मिडटाऊन की जिम्मेदारी सोप कर उनका गौरव किया गया.विगत अनेक वर्षो से लायन्स क्लब अकोला मिडटाऊन में कार्यरत मुरलीधर उपाध्याय ने लोकोपयोगी कार्य एवं नये सदस्य जोड़कर कीर्तिमान स्थापित किया.अपने इस नियुक्तीपर उपाध्याय ने सभी का आभार मानते हुए लायन्स क्लब के मानवीय सेवा कार्य में सहयोग करने का आवाहन करते हुए नये क्लब,सदस्य एवं एमजेएफ निर्माण करनेपर जोर दिया. उपाध्याय इनके झोन चेअरमन बनने पर लायन्स विश्व में स्वागत लिया जा रहा है.
0 Comments