Header Ads Widget

अकोला से 2 और हुए तड़ीपार....!

अकोला से 2 और  हुए तड़ीपार....!
अकोला - अकोला जिले  मे  आपराधिक गतिविधियों  पर अंकुश लगाने के लिए अकोला जिले से अपराधिक गिरोहों को तडीपार की प्रक्रिया लगातार जारी है । जिसके चलते  जूना शहर  पुलिस स्टेशन एवं  डाबकी रोड अकोला में सामूहिक अपराध करने वाले  एक राजनीतिक पार्टी के नेता गजानन काशिनाथ कांबले, युवराज साहेबराव भागवत  इन पर लगे अपराधों की मालिका को देखते हुए उनके खिलाफ कलम 55 महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत अकोला जिला से 2 साल के लिए तड़ीपार करने का प्रस्ताव तैयार कर जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया था। जिसके चलते उनके द्वारा दोनों भी अपराधियों को अकोला जिले से 2 साल के लिए तड़ीपार कर दिया गया है। उसी प्रकार से जिले में ऐसे अपराधियों की छानबीन कर उनकी जानकारी इकट्ठा करने का काम शुरू है ।उसके मद्देनजर जल्द ही उनके खिलाफ तड़ीपार का प्रस्ताव कर उन्हें भी जिले के बाहर भेजने की तैयारी की जा रही है।

Post a Comment

1 Comments

  1. Casino Game For Sale by Hoyle - Filmfile Europe
    › casino-games › septcasino casino-games 토토 사이트 › casino-games › casino-games Casino Game for sale by Hoyle on Filmfile Europe. Free shipping for https://vannienailor4166blog.blogspot.com/ most countries, no download required. Check casinosites.one the deals we have.

    ReplyDelete

close