राज्य की हर स्मशान भूमि मे बिजली दाहिनी योजना आरंभ करें-प्रविण भोटकर
अकोला- कोरोना महामारी मे शवों की हो रही विडंबना यह शर्मसार करने वाली है। लकड़ियों के अभाव से अंतिम संस्कार करते समय हो रहे विलंब पर उपाय के रूप में पर्यावरण पूरक बिजली दाहिनी राज्य के हर स्मशानभूमी में बैठाने की मांग महाराष्ट्र राज्य रूग्न सेवक एवं श्रमिक कामगार संघटना के अध्यक्ष प्रविण भोटकर ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पास की है। कोरोना महामारी में कई लोग अपनी जान गवा रहे हैं। उनके मृतदेह पर अंतिम संस्कार करते समय प्रशासन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अंत्यसंस्कार करने के लिए कई पेडो का कत्लेआम करना पड़ता है। जो पेडो से ऑक्सीजन मिलता है उन्हीं पेडो का कत्ल कर के लाशो का अंतिम संस्कार करना चाहिए और हर स्मशान भूमि में बिजली दाहिनी बैठानी चाहिए ऐसी मांग प्रविण भोटकर ने ज्ञापन में की है। बिहार, उत्तर प्रदेश इन राज्य में लकड़ियों के अभाव पर लाशों का अंतिम संस्कार नहीं करते आने से उन्हे गंगा नदी में फेंका जाने का विदारक चित्र पुरे भारत ने देखा है। यही परिस्थिति महाराष्ट्र निर्माण हो रही है, इसलिए सभी स्मशान भूमियों पर बिजली दाहिनी की अहम जरूरत है। क्योंकि मृत्यु के बाद भी अच्छे से अंतिम संस्कार करने का भाग्य जनता को मिले ऐसी मांग पत्रक के माध्यम से सरकार से की है।
0 Comments