Header Ads Widget

लाकडाउन के एक माह में शहर यातायात शाखा की जंबो कार्रवाई....!पंद्रह सौ वाहनों पर जुर्माना, 600 वाहन जप्त

लाकडाउन के एक माह में शहर  यातायात शाखा की जंबो कार्रवाई....!
पंद्रह सौ वाहनों पर जुर्माना, 600 वाहन जप्त
अकोला-कोरोणा का बढता संक्रमण कम करने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा 15 अप्रैल से पूरे महाराष्ट्र में लॉकडाउन जारी किया गया है जिस के अनुरूप अकोला जिलाधिकारी इन्होंने भी अकोला शहर एवं जिलों में कुछ मार्गदर्शक तत्वों को जारी करके कड़क लॉकडाउन लागू किया है। लॉकडाउन एवं संचार बंदी की सख्त अंमलबजानी करने के निर्देश जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर ने सभी पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी एवं शहर यातायात शाखा को दिए। यह निर्देश प्राप्त होते ही पुलिस निरीक्षक गजानन शेलके ने लॉकडाउन में बगैर कारन बाजार घूमने वाले एवं करीब वैध दस्तावेज  न संभालने वाले वाहन चालकों पर जुर्माना कार्रवाई शुरू की एवं बगैर कार्य के निकलने वाले  वाहन चालकों की वाहनों को सीधे जप्त करके उनके खिलाफ अकोला शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अपराध दर्ज करने  की कार्रवाई शुरू की गई। 
15 अप्रैल से 15 मई एक माह की कालावधि में शहर यातायात शाखा द्वारा कड़क कार्रवाई करते हुए कूल 14,753 वाहनों पर जुर्माना कार्रवाई करके उनके पास से ₹8,15,400 का जुर्माना वसूला गया तथा संचार बंदी का उल्लंघन करके बगैर कारण के घूमने वाले कुल 586 वाहन चालकों की वाहनों को जप्त कर के उनकी वाहनों को शहर के अलग अलग पुलिस स्टेशन में वाहन लगाकर उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया। लॉकडाउन खत्म हुए तक उनकी वाहन नहीं छोड़ी जाएंगी। यह धड़क कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर के निर्देश अनुसार एवं अप्पर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत, उपविभागीय पोलीस अधिकारी सचिन कदम के मार्गदर्शन में शहर यातायात शाखा के पुलिस निरीक्षक गजानन शेलके, पुलिस उप निरीक्षक सुरेश वाघ एवं यातायात पुलिस ने की। जिला प्रशासन द्वारा जारी किए  निर्देशों का उल्लंघन करने वालों वाहन चालकों के खिलाफ धड़क कार्रवाई शुरू रहेंगी।  नागरिकों ने बगैर कारण घूमना टाले एवं प्रशासन को सहकार्य करें एसी अपील पुलिस निरीक्षक गजानन शेलके ने की है।

Post a Comment

0 Comments

close