Header Ads Widget

बालापुर तालुका के आठ गांव आज से सील...!

बालापुर तालुका के आठ गांव आज से सील...!
बालापुर-बालापुर तालुके में आज आठ गांव की सीमाएं जिला कलेक्टर जितेंद्र पापलकर ने सील करने का आदेश दिया हैं.आजाश १५ मई की १२ बजे  रात से १ जून सुबह ६ बजे तक ये आदेश संबंधित उप -मंडल अधिकारियों ने लागू करने का आदेश दिया हैं.जिस में मनारखेड,मोरगांव,(सादिजन)पळशी खु.,हिंगणा, व्याळा, वाडेगांव,पारस व मानकी का गांव शामिल हैं.
     वाडेगांव के सरपंच मंगेश तायडे ने अपने साथियों के साथ वाडेगांव को बंद करने के लिए पूरे गांव का चक्कर लगाया.इस समय उनके साथ उप सरपंच सुनिल घाटोळ, सदस्य शेख सलीम, मो. मुजाहीद, मो.हनिफ , राजुमार अवचार, मौलाना मोइन, डॉ. शेख चांद, सुनिल मानकर, अंकुश शहणे, अड. सुबोध डोंगरे, अय्याज साहील, सचिन धनोकार , सदानंद मानकर, राजेश्वर पळस्कार, ग्रामविकास अधिकारी गजानन डिवरे सतिश सरप, तसेच पत्रकार संतोष काळे,मोहन सिंग लोध, बाळापूर चे ठाणेदार , वाडेगांवचे पोलीस कर्मचारी, ग्राम पंचायत कर्मचारी, आदि साथ थे.


Post a Comment

0 Comments

close