बैंक शुरू रहेंगी सुबह 9:00 से दोपहर 1:00 बजे तक
जानिए बैंको के लिए जिलाधिकारी ने जारी किए नए आदेश
अकोला- अकोला की बैंकों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए अकोला जिलाधिकारी द्वारा बैंक के समय मे बदलाव किया गया है। उसी तरह आज जो अकोट में जिला मध्यवर्ती बैंक मैं बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा होने से अफरा तफरी का माहौल निर्माण हो गया था तथा इससे कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना भी नकारी नहीं जा सकती थी इसी के मद्देनजर अकोला के जिलाधिकारी द्वारा जिले मे दि.१५ मई की रात १२ बजे से दि. १ जून की सुबह सात बजे तक निर्बंध लागू करने के आदेश जारी किए गए है। तथापि, पी.एम. किसान योजना, सामाजिक अर्थसहाय्य योजना याअंतर्गत प्राप्त अनुदान बँक खातो से निकालने के लिए नागरीकों की बैंक मे गदीa हो रही है। जिसके कारण कोरोना वायरस का संक्रमण होने की संभावना का नाकारा नही जा सकता। बैंको मे होनेवाली गदीa को कम करने के लिए जिल्हाधिकारी जितेंद्र पापळकर ने निचे दिए गए आदेश निर्गमित किए है।
१. सभी राष्ट्रीयकृत बँक , निजी बँक, बिगर बँकींग वित्तीय संस्था, सुक्ष्म वित्त संस्था, सहकारी
संस्था, पतपेढी संस्था, बिमा , पोस्ट पेमेंट बँक व आर्थिक बातो से संबंधित रहनेवाली सभी वित्तिय संस्था यह सुबह नऊ से दोपहर एक इस समयावधी मे शुरू रहेंगी।
२. बीसी/सीएसपी का कामकाज ग्रामीण स्तर पर 24 X 7 शुरू रहेंगा। इसपर संबंधीत बैंको ने नियोजन करें।
३. एटीएम मे 24 X 7 नकद राशी उपलब्ध रखना संबंधित बैंको द्वारा नियोजन करें।
४. खरीप मौसम का आरंभ होने के कारण किसानो के फसल कर्ज के कार्योे को प्राथमिकता से की जाए। ५. कृषी सेवा केन्द्र व कृषी निविष्ठो की दुकाने कृषी प्रक्रिया उद्योगगृह खेत संबंधी हथियार और खेती के उत्पदान से संबंधीत ा दुकाने, व प्रतिबंध क्षेत्र घोषीत किए गए गाव के कृषी सेवा केन्द्र व कृषी निविष्ठो की दुकानों को सुबह ७ से दोपहर २ व स्थानीय बैंको को सुबह ९ से दोपहर १ इस समयावधी मे शुरू रखा जा सकता है। ( अकोला- सांगवी, डोंगरगाव, उगवा, बोरगांव मंजू, बोरगांव खु सांगळूद अकोट- लोहारी, रुईखेड,बोर्डी, चोहट्टा, अकोली जहॉं. बाळापुर – व्याळा, वाडेगांव, पारस बार्शिटाकळी- महान मुर्तिजापुर- सिरसो, मदापुरी पातूर- असोला, अंबाशी, सस्ती, विवरा तेल्हारा – बेलखेड, सौंदळा, हिवरखेड ) ऐसा आदेश मे कहा गया है।
0 Comments