Header Ads Widget

देशी शराब व दो पहिया वाहन के साथ पचास हज़ार रुपए का मुद्देमाल जप्त

देशी शराब व दो पहिया वाहन के साथ पचास हज़ार रुपए का मुद्देमाल जप्त
वाडेगव-वाडेगांव के इंद्रा नगर बस स्टैंड क्षेत्र से अवैध देशी शराब व दो पहिया वाहन के साथ पचास हज़ार छे सो रुपए का मुद्देमाल जप्त किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई हैं जिस में दी:२४ मई को वाडेगांव पुलिस चौकी के प्रभारी अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक मनोज वासाडे के साथ पुलिस उपनिरीक्षक गणेश जंजाळ व कर्मचारी गिरीश वीर गणेश गावडे अमर पवार निखिल सूर्यवंशी ने दो पंचों की मौजूदगी में इंद्रा नगर बस स्टँड इलाके में आरोपी पर रेट दाल कर आरोपी को बिना लाइसेंस के अवैध रूप से दो नायलॉन थैली में १९२ देशी शराब टॅंगो पंच कंपनी के कॉटर कीमत ९६०० व एक दो पहिया वाहन नंबर एम एच २८ ए डब्ल्यू ६९७३ कीमत ४० हज़ार रुपए कुल कीमत ५०.६०० रुपए मिलने पर आरोपी पर बालापुर पुलिस स्टेशन में ६५ ई महाराष्ट्र शराब बंदी कार्य से गुनाह दाखिल किया गया आगे की जांच शुरू हैं.

Post a Comment

0 Comments

close