वाडेगांव में कोविड समीक्षा दल की हाजरी..!
उपविभागीय अधिकारी,तहसीलदार, गट विकास अधिकारी शामिल
वाडेगाव-ग्राम प्रशासन प्राथमिक स्वास्थ केंद्र शासकीय बैंकों का जायजा लिया रेड जोन क्षेत्र का निरीक्षण कर मरीजों की जांच की. वाडेगांव में दी २४ मई दोपहर के दरमियान कोविड समीक्षा दल ने पहोचकर रेड जोन क्षेत्र का निरीक्षण किया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया रेड जोन में मरीजों का निरीक्षण किया और उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखने के निर्देश दिए उन्होंने ग्राम प्रशासन को भी सूचित किया और सामाजिक दूरी के नियमों और उपायों का पालन करने के निर्देश दिए. कोविड समीक्षा दल ने पहले गंगा टॉकीज के सामने वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया और फिर ग्राम सेवक, सरपंच इनसे गांव के एक्टिव मरीजों की संख्या व रेड जोन क्षेत्र व गांव में लागू किए गए उपायों की जानकारी ली.और मरीजों को आइसोलेशन में रहने और बाहर ना जाने और कोविड महामारी के नियमों का पालन करने की हिदायत दी इसके बाद उन्होंने गांव में टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया और वहां कार्यरत चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीषा मसने से कोविड टीकाकरण व कोविड उपाय के बारे में चर्चा कर समाधान व्यक्त किए. इस दल में उपविभागीय अधिकारी विश्वनाथ घुगे,तहसीलदार दि.ल.मुकुंदे, गट विकास अधिकारी अक्षय सुकरे, विस्तार अधिकारी देशमुख इत्यादि कर्मचारी इसी तरह गांव के पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक मनोज वासाडे, सरपंच मंगेश तायडे ग्राम सेवक तलाठी ग्राम पंचायत सदस्य कोतवाल वह गांव के प्रतिष्ठान नागरिक उपस्थित थे
0 Comments