महिला काँग्रेस के मरिजो को मुफ्त भोजन उपक्रम मे अनेक महिलाओ का सहभाग
अकोला.. कोविड संक्रमण काल मे जरुरतमंदो कों मुफ्त भोजन मिले इस हेतू प्रदेश महिला कांग्रेस की ओरसे कार्यान्वीत " उसका मदत का एक निवाला"इस उपक्रम को महिलाओ ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद देकर घर से भोजन बनाकर मरीजो को खुद वितरीत किया. महिला बालकल्याण मंत्री यशोमती ठाकूर, प्रदेश कार्यध्यक्ष व प्रदेश महिला काँग्रेस की प्रभारी प्रणितीताई शिंदे,प्रदेश महिला काँग्रेस अध्यक्षा श्रीमती संध्याताई सव्वालाखे के आवाहन को सभी तरफ उत्तम प्रतिसाद मिला.प्रदेश महिला काँग्रेस के इस उपक्रम का सर्वत्र स्वागत किया गया इस दौरान महानगर मे यह उपक्रम अकोला शहर महिला काँग्रेस कमिटी एव महाराष्ट्र प्रदेश महिला काँग्रस की महासचिव डॉ वर्षाताई बडगुजर ने साकार किया. ज्येष्ठ कॉग्रेस पदाधिकारी स्व.डॉ. मिलींद बडगुजर की जंयती का औचित्य साधकर डॉ.वर्षा बडगूजर ने खुद भोजन बनाकर मारिज एव जरुरत मंदो को वितरीत किया.महिला कॉग्रेस की पदाधिकारी अकोला शहर महिला काँगेस अध्यक्षा पुष्पाताई देशमुख,महासचिव अश्विनीताई देशमुख आदीं ने भोजन वितरण कर अपना सामाजिक दायित्व पूर्ण किया.इस भीषण संकट मे मरिजो की भोजन सेवा हेतू महिलावर्ग ने आगे आने का आवाहन डॉ. बडगुजर ने इस अवसर पर किया.
0 Comments