Header Ads Widget

शहर यातायात शाखा के पुलिसकर्मी लगातार दे रहे अपनी ईमानदारी का परिचय...!गरीब कामगार को लौटाया उनका खोया मोबाइल

शहर यातायात शाखा के पुलिसकर्मी लगातार दे रहे अपनी ईमानदारी का परिचय...!
गरीब कामगार को लौटाया उनका खोया मोबाइल
 अकोला-अकोला शहर में सख्त लॉकडाउन को सफल बनाने की जिम्मेदारी शहर यातायात  शाखा समेत संपूर्ण पुलिस पर है। जंबो कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। यातायात शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी ईमानदारी से अपना कर्तव्य अंजाम दे रहे हैं किंतु इसके साथ ही गड़बड़ में जा रहे एक वाहन चालक का सड़क में गिरा हुआ मोबाइल, पाकीट एवं अहम दस्तावेज यातायत पुलिस को मिला और विशेष प्रयास करके इस वस्तु रहने वाले मालिक की तलाश करके यह वस्तुए उसे वापस करके अपनी ईमानदारी का फिर एक बार परिचय यातायात पुलिसकर्मी ने दिया। बता दें कि अशोक वाटिका चौक में अपने कर्तव्य को निभाते समय शहर यातायात शाखा पुलिस कर्मी कैलाश सानप इन्हे एक अँन्ड्राईड  मोबाइल सड़क पर गिरा हुआ दिखाई दिया किंतु इस मोबाइल को लॉक होने के कारण मोबाइल मालिक की तलाश करने में समस्या निर्माण हो रही थी। इतने में यह मोबाइल पर फोन आया एवं उसने खुद का नाम गणेश जोगदंड निवासी चांदूर ऐसा बताया एवं यह मोबाइल उसका होने का उसने कहा वह जेल चौक में खड़ा है उसके पास वाहन नहीं होने से अशोक वाटिका चौक में नहीं आ सकता ऐसा उसने कहा तब यातायात कर्मी कैलाश सानप ने खुद जेल चौक में पहुंचकर गणेश जोगदंड  की पहचान करके  उसकी जांच की गई। जिसमें पता चला कि उसकी परिस्थिति दयनीय है। वह  एक प्रतिष्ठान पर कर्मचारी होने की जानकारी मिली एवं पैसे जमा करके बड़ी मुश्किल से उसने मोबाइल खरीदी किया था ऐसा उसने कहा पूरी जांच एवं जानकारी हासिल करने के बाद यह मोबाइल अनलॉक करने को कहा गया तो उसने तुरंत अनलॉक करके दिखाया उसका पहचान पत्र जांच करके यह मोबाइल उसे लौटाया  गया। उसने यातायात पुलिस का आभार व्यक्त किया कैलाश सानप की प्रामाणिकता पर पुलिस निरीक्षक गजानन शेलके, उपनिरीक्षक सुरेश वाघ एवं सभी  यातायात के पुलिसकर्मियों ने उनका अभिनंदन किया है।

Post a Comment

0 Comments

close