Header Ads Widget

पुण्यश्लेक अहिल्यादेवी होलकर की जयंती घर मे सादगी से मनाने का एल्गार सेना का आवाहन

पुण्यश्लेक अहिल्यादेवी होलकर की जयंती घर मे सादगी से मनाने का एल्गार सेना का आवाहन 
अकोला...इस करोना संकट मे मरीजो की संख्या बढ रही है, जिससे विविध देवस्थान बंद हैं.इसी संदर्भ मे  पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर की ३१ मई को २१६ वी जयंती मनायी जा रही है. किंतु करोना संकट देखते यह जयंती सादगी से घरपर मनाने का आवाहन एल्गार सेना के जिलाध्यक्ष अश्विन लांडगे ने किया.एल्गार सेना की ओरसे इस पावन पर्व पर मास्क व सेनीटायझर वितरीत करने का उपक्रम आयोजित किया हैं. पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर का जीवनचरित्र प्रेरणादायी हैं. उन्होंने मालवा प्रांतपर २९ वर्ष राज किया.उनके राज मे खेती,व्यापार एव अन्य व्यवसाय की वृध्दी हुयी थी.आज का ७/१२ का कानून यह  पुण्यश्लोक अहिल्यादेवीं की ही हमे देन हैं..राजनिती, समाजकरण, अर्थकारण आदी क्षेत्र मे उन्होंने मिसाल कायम की. ऐसें शुर राणी का उत्सव हर वर्ष मनाया जाता है. इस वर्ष करोना संकट से यह जयंती उत्सव  घरपर दिपमालाओ को रास रचाकर मनाने का आवाहन जिलाध्यक्ष अश्विन लांडगे,लाडगे,दीपाताई वाईतकर ,स्नेहा अवघड ,विशाल नवलकर,यश अवघड,विजय नवलकर,ऋषिकेश नवलकर समेत एल्गार सेना व धनगर समाज संघटन ने किया.

Post a Comment

0 Comments

close