कोविड मरिजो की संख्या का अनुपात कम होनेपर कच्छी मेमन जमात ने माना प्रशासन का आभार
अकोला.. कोवीड मरिजो की संख्या एव मृत्युदर कम होने पर अकोला कच्छी मेमन जमात ने जिला प्रशासन का आभार मानकर उनकी अत्यावश्यक सेवाओ की प्रशंसा की. जमात की ओरसे विगत अप्रैल 2020 से शुरू की गयी कोविड मृतको की अंतिम संस्कार सेवा सेवा आज तक शुरू है. अबतक तकरीबन 2000 मृतको को स्मशान एव कब्रस्ताम पहुचाकर उनकी अंतिम क्रिया करने का जामात की ओरसे शुरू हैं. इसमे तकरीबन 250 मृतको को कब्रस्तान और 1750 के करीब मृतको को स्मशान मे ले जाकर उनकी अंतिम क्रिया कर अपना सामाजिक एव राष्ट्रीय दायित्व जमात ने भालिभाती निभाया हैं. कच्छी मेमन जमात,बैदपुरा युवा मंच,कुरेशी बिरादरी,और मोमिन बिरादरी के सदस्यों ने मिलकर इस कार्य को अंजाम दिया हैं.विगत वर्ष करोना मृतक के पास जाने से सब कतराते थे तब यह कार्य केवल जमात एव उनके सहयोगी करते थे.एक समय ऐसा था जब 35 से 40 डेड बॉडी रोज हो रही थी.इस मे अकोला जिले के अलावा वाशिम,बुलढाणा,यवतमाल, अमरावती,और भी कही जिले एव राज्य के मरिजो का देहांत अकोला में हुवा था.और वे पॉजिटिव होने की वजह से उनका अंतिम संस्कार करने मे अडचण आ रही थी.इस मे न डगमगाते हुये जमात ने यह कार्य किया है.अनेक एम्बुलंस अधिग्रहित कर सेवा बहाल की हैं.पिछले 5 दिन से मृतको की संख्या दिन पर दिन कम हो रही हैं.इस के लिये जामात ने जिला प्रशासन का आभार मानकर प्रशासन के अत्यावश्यक कार्य की प्रशंसा की हैं. तत्कालीन पूर्व मनपा आयुक्त संजय कापडनीस की पहल से प्रारम्भ हुयी यह मृतक अंतिम संस्कार सेवा को जिलाधिकारी जितेंद्र पापलकर,पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर,मनपा आयुक्त नीरा अरोरा, निवासी उपजिलाधिकारी संजय खडसे, शा. वै.महा.की अधिष्ठाता गजभिये,आरोग्य अधीकारी प्रशांत राजूरकर,सिव्हील सर्जन डॉ. चव्हाण,डॉ सिरशाम,डॉ नैताम,डॉ गेडाम,डॉ सुमित पवार समेत सभी पुलिस अधिकारीयो ने इस प्रकल्प मे सहयोग किया.इस अखंड चल रही सेवा मे जावेद ज़करिया, तनवीर खान, सबीर कुरेशी,जावेद खान,समीर खान,वसीम खान, शेख नदीम, महफूज खान,अफसर कुरेशी,अरबाज़ खान,सैयद सफदर अली आदी सहयोग कर रहे हैं.
0 Comments