तनवीर अहमद एनसीपी छोड एमआयएम में हुए शामिल
अकोला-तनवीर खान की नियुक्ती राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने दिनांक 6 जून को अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय अध्यक्ष शब्बीर अहमद विध्रोही के आग्रह पर तथा तनवीर अहमद के सामाजिक कार्यों को देखते हुए मान सम्मान मिलना चाहिए और राष्ट्रवादी 80% सामाजिक और %20 राजनीतिक के आधार पर चलने वाली पार्टी है। इस वजह से अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल को और अल्पसंख्यक महाराष्ट्र के अध्यक्ष मोहम्मद खान पठान साहब को राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार की बात बताई और 4 अगस्त को तनवीर अहमद को अकोला का अल्पसंख्यक विभाग का महानगर अध्यक्ष बनाया गया परंतु प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश के कार्य अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग इनकी आपस में नहीं जमने से दिनांक 8 अगस्त को कार्य अध्यक्ष ने दूसरे व्यक्ति की नियुक्ति तनवीर अहमद की जगह कर दी। जो कि कार्य अध्यक्ष के अधिकार के बाहर का विषय था। तनवीर अहमद ने यह भी आरोप लगाया कि अकोला के कुछ नेता नहीं चाहते थे कि कोई सामाजिक आदमी सही तरीके से राष्ट्रवादी में काम करें इसलिए उन्होंने अकोला के कुछ बड़े नेताओं को साथ में लेकर पिछले 15 दिन से मुंबई में जयंत पाटिल के पास में डेरा डाल के रखा था और अंत में उन्होंने किसी और को अध्यक्ष पद दे दिया। जिसके बाद कार्याध्यक्ष जावेद हबीब से मुलाकात हुई जावेद हबीब ने स्पष्ट कहा कि शरद पवार साहब ने अगर कहा भी है तो शरद पवार साहब को पार्टी नहीं चलाना है यहां पर हमको चलाना है और हम नई नियुक्ति कर रहे। जिस व्यक्ति ने हमारी इतनी इज्जत की उस व्यक्ति के लिए इस तरह के शब्द में नहीं सुन पाया और मैंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी छोड़ दी। तथा उन्होंने यह भी कहा कि जहां पर पार्टी के प्रमुख की नहीं सुनी जाती उस पार्टी में रहकर क्या फायदा।
आज उन्होंने ऐसे नेता की पार्टी ज्वाइन की जो अपने कार्यकर्ताओं को भी बहुत इज्जत देता है और कार्यकर्ताओं के साथ में कार्यकर्ता जैसा रहता है। असदुद्दीन ओवैसी के विचारों से प्रेरित होकर मैंने एम आई एम पार्टी को ज्वाइन किया ऐसा तनवीर अहमद ने पत्रकार परिषद में बताया।
आने वाले महानगरपालिका चुनाव में अकोला के नौजवानों को साथ लेकर एक नई कोशिश अकोला की जनता के लिए करना है। अकोला के नौजवानों को साथ लेकर एक नई कोशिश अकोला की जनता के लिए करना है। ऐसा तनवीर अहमद ने कहा। इस वक्त पत्रकार परिषद में एम आई एम के नेता रहमान खान, नगरसेवक मुस्तफा पहलवान, आसिफ खान समेत एम आई एम के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस वक्त तनवीर अहमद के साथ उनके सभी साथियों ने भी एम आई एम में जाहिर प्रवेश किया।
0 Comments