Header Ads Widget

सेवा वरियता से सौ फिसदी पदोन्नती निर्णय का सेव्ह मेरिटने किया स्वागत.....लोकप्रतिनिधी एवं जिलाधिकारी को दिया समर्थन का निवेदन

सेवा वरियता से सौ फिसदी पदोन्नती निर्णय का सेव्ह मेरिटने किया स्वागत
लोकप्रतिनिधी एव जिलाधिकारी को दिया समर्थन का निवेदन
अकोला-दि.७ मई २०२१ को शासन ने पदोन्नती मे आरक्षण का विचार न करते हुये सौ प्रतिशत पदो को सेवा वरियता नुसार भरने का शासन निर्णय स्तुत्य होकर इस निर्णय का सेव्ह मेरिट सेव्ह नेशनने स्वागत कर  विविध लोकप्रतिनिधीयो एव जिलाधिकारी को समर्थन का निवेदन दिया.सेव्ह मेरिट के शिष्टमंडल ने ज्येष्ठ विधायक गोपीकिसन बाजोरिया की भेट लेकर उन्हे सेवा ज्येष्ठता नुसार पदोन्नती देने के 7 मई के शासन निर्णय को संघटन ने संपूर्ण समर्थन देने का निवेदन सौपा.इस के पीछे के  कानुनी परिस्थिती भी उन्हे इस समय बतलाई गयी.प्रस्तुत निर्णय यदी बदला तो यह न्यायालय का अवमान होने की बात विधायक बाजोरिया ने की. इस दौरान सेव्ह मेरिट के शिष्टमंडल ने विधायक रणधीर सावरकर एव जिलाधिकारी की भेट लवकर उन्हे निवेदन देकर शासन के इस निर्णय का स्वागत किया. वर्ष २०१७ मे उच्च न्यायालय ने इस  संदर्भ मे जो आदेश दिया था उसके अनुपालनार्थ प्रस्तुत शासन निर्णय निर्गमित कर अब सेवा वरियता नुसार आरक्षित एव अनारक्षित वर्ग के सभी अधिकारी एव कर्मचारीओ के पदोन्नती का मार्ग प्रशस्त हूवा हैंउपरोक्त शासनादेश के पश्चात अनेक कर्मचारीओ को उनके विभाग मे पदोन्नती दी गयी है.इस के पूर्व भी दि.१८ फरवरी 2021 के शासनादेशानुसार अनेक अधिकारी व कर्मचारीओ को उनके विभाग मे पदोन्नती दि गयी थी. उच्च न्यायालय के आदेशानुसार अब पदोन्नती मे आरक्षण राज्य मे लागू नही. राज्य शासन ने ३३ प्रतिशत पद आरक्षित रखने का जो निर्णय लिया था, उस निर्णय से अनेक अधिकारी व कर्मचारीयो को पदोन्नती मे अडचण आ रही थी. वह अब दिनांक ७ मई २०२१ के शासनादेशानुसार दूर होने की बात निवेदन मे कही हैं. अब शासन के धोरणानुसार जो शासननिर्णय निर्गमित हुवा हैं,उसके अंमल का निर्देश शासन ने सभी विभाग को दिया हैं. यह अभिनंदनीय कृती होने हैं. ऐसा 'सेव्ह मेरीट सेव्ह द नेशन'के निवेदन मे कहा गया हैं.इस शिष्टमंडल मे सेव्ह मेरिट की समन्वयक डॉ उत्पला मुळावकर,आरती लढ्ढा,रश्मी देवपुजरी,संतोष सोनी, गजानन कुलकर्णी,डॉ गोविंद खंडेलवाल आदी उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments

close