डॉ.प्रमोद राउत के निधन से गाँव भर में गम का माहौल
अकोला-पातुर तहसील के आलेगाव के रहवासी डॉ.प्रमोद राउत का आज निधन हो गया।जिस कारण आलेगाव सहित परिसर में गम का माहौल देखने को मिला। पातुर तहसील के आले#गाव में पिछले 10 से 15 सालों से डॉ.प्रमोद राउत प्रैक्टिस करते थे।उन्हों आलेगाव सहित आस पास के छोटे बड़े गाव के नागरिकों को निशुल्क सेवा दी।यंहां तक गरीब मरीजों को दवा तक फ्री दिया करते थे।उनका हस्ता हुवा चेहरा हर किसी के दिल मे घर किया हुआ है।यही कारण है के उनके निधन का संदेश जैसे ही पोंहचा हर कोई ये खबर सुनकर दंग रह गया।आलेगाव सहित आस पास के इलाकों से लोग डॉ. प्रमोद राउत के चले जाने से दुःखी नजर आये।आज दिन भर सोशल मीडिया पर लोगोंने डॉ.प्रमोद राउत श्रद्धांजली देते नजर आये।
0 Comments