कारंजा के पूर्व विधायक स्व. प्रकाशदादा डहाके के घर पहुंच कर गृहमंत्री ने किया सांत्वन
वाशिम- जिले के कारंजा तहसील के पूर्व विधायक तथा लोकप्रिय व्यक्तिमत्व रहने वाले स्वर्गीय प्रकाश दादा डहाके का हाल ही में दुखद निधन हुआ था। उनके निधन पर आज गुरुवार को महाराष्ट्र राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील खुद कारंजा पहुंचकर परिवार की सांत्वना की।
बता दे की गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील यह स्वर्गीय प्रकाश दादा डहाके इनके दामाद (बहन जवाई) है। इस वक्त गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील द्वारा प्रकाश दादा डहाके इन्हें श्रद्धांजलि अर्पण की गई एवं उनके प्रति अपनी सांत्वना पेश की गई।
0 Comments