महाराष्ट्र प्रादेशिक मारवाडी संमेलन के प्रांतीय महामंत्री बने निकेश गुप्ता
अकोला..महानगर के अनेक सामाजिक एव वाणिज्यिक सेवा संस्था मे विगत पच्चीस वर्ष से अपनी सामाजिक सेवा दे रहे निकेश गुप्ता की महाराष्ट्र प्रादेशिक मारवाडी संमेलन के प्रांतीय महामंत्री पद पर नियुक्ती की गयी.
मुंबई मे महाराष्ट्र प्रादेशिक मारवाडी संमेलन के प्रांतीय अध्यक्ष,पूर्व केबिनेट मंत्री राज के पुरोहित की अध्यक्षता मे ऑनलाईन संपन्न हुये बैठक मे निकेश गुप्ता का उक्त पद पर नियुक्ती की गयी.इस के साथ ही जालना के मारवाडी समाज के राष्ट्रीय नेता विरेंद्रकुमार धोका की संमेलन के प्रांतीय संघटन मंत्री के रूप में नियुक्ती की गयी.गुप्ता विगत पच्चीस वर्ष से जिले के व्यापार,उद्योग एव सामाजिक सेवा क्षेत्र मे सक्रिय हैं.वे राजस्थानी सेवा संघ के अध्यक्ष होकर कॅट के प्रांतीय उपाध्यक्ष होकर विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं. वे अ.भा.मारवाडी युवा मंच के राष्ट्रीय अनुशासन समितीपर कार्यरत होकर मारवाडी युवा मंच, अग्रवाल समिती के सचिव,सनातन धर्मसभा पुस्तकालय के अध्यक्ष समेत अनेक सामाजिक सेवाभावी संस्थाओ पर अपनी सेवा दे रहे है.अपने नियुक्ती पर उन्होंने जल्द राज्य की ३३८ तहसील का को भेट देकर संघटन की सदस्यता को वरियता देने की मंशा जाहीर की.गुप्ता अपनी इस नियुक्ती का श्रेय राज्य के पूर्व केबिनेट मंत्री एव संमेलन के प्रांतीय अध्यक्ष राज के पुरोहित,पूर्व केबिनेट मंत्री जयप्रकाश मुंदडा,पूर्व कॅबिनेट मंत्री रमेश बंग,समाज के राष्ट्रीय नेता विरेंद्रकुमार धोका की दिया हैं.गुप्ता की इस नियुक्ती का व्यापार,उद्योग,समाज एव युवा सेवा क्षेत्र मे स्वागत किया जा रहा हैं.
0 Comments