विश्व जागृती मिशन की ओरसे जिला महिला अस्पताल मे मुफ्त भोजन वितरण प्रारंभ
अकोला...लाखो भक्तो के तारणहार प. पू.संत सुधांशूजी महाराज प्रणित विश्व जागृती मिशन अकोला शाखा की ओरसे महानगर मे इस कारोना संकट मे मरिज एव जरुरतमंदो को मुफ्त भोजन वितरण उपक्रम का प्रारंभ किया गया.अब हर सप्ताह जिला महिला अस्पताल परिसर मे मिशन की ओरसे जरुरतमंदो को मुफ्त भोजन वितरीत किया जायेंगा.इस उपक्रम का शनिवार को स्थानीय जिला महिला अस्पताल मे मिशन के संरक्षक ज्येष्ठ विधायक गोवर्धन शर्मा, धर्माचार्य एव समन्वयक शिवदत्तजी महाराज, अकोला शाखा के प्रधान पुरुषोत्तम वानखड़े,महांमत्री विश्वजित सिसोदिया आदीं की उपस्थिती मे प्रारंभ किया गया.इस अवसर पर मरिज एव उनके रिश्तेदारो को मुफ्त भोजन वितरीत किया गया.कोरोना महामारी के संकट मे लॉकडाउन शुरू हैं, जिससे भोजन प्राप्त करने में कठीनाई हो रही हैं. जरुरतमंदो को भोजन की कठीनाई न हो इस हेतू अकोला शाखा के कार्यकारिणी सदस्य व गुरुभक्तो के सहयोग से इस उपक्रम को प्रारंभ होकर हर सप्ताह निःशुल्क भोजन वितरित करने का संकल्प किया गया. इस निःशुल्क भोजन वितरण मे प्रसन्ना सोमाणी परिवार एव अकोला शाखा के टीकाराम येसनसुरे,दिगंबर सपकाल, मनोहरराव खरपकर, रामदास गावत्रे,शाम ठाकुर,मकरंद राजुरकर आदी सहयोग कर रहे हैं.इस उपक्रम मे सेवाभावी नागरिको ने सहयोग करने का आवाहन वानखडे ने किया.इस समय विश्व जागृती मिशन अकोला शाखा के पदाधिकारी तथा कार्यकर्तागण उपस्थित थे.
0 Comments