Header Ads Widget

राकाँ अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एड. मोहम्मद खान पठान का हूवा गौरव

राकाँ अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एड. मोहम्मद खान पठान का हूवा गौरव
अकोला:-रा.कॉ.अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एड.मोहम्मद खान पठान के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर उनका गौरव किया गया.पठाण ने महानगर मे शनिवार को भेट देकर पार्टी पदाधिकारीयो एव समाज के बुजूर्गो से संवाद साधा.इस अवसर पर पठाण का गौरव किया गया.उपस्थित मान्यवरो ने उन्हे शाल एव फुल एव कच्छी मस्जिद की प्रतिमा भेट कर उन्हे बधाई दी.सामाजिक सेवा कार्य मे पदाधिकारी वर्ग ने पार्टी कार्य के साथ हात बढाने की अपील एड.पठाण ने की.संचालन एव आभार अल्पसंख्यांक विभाग के राष्ट्रीय महासचिव जावेद ज़करिया ने किया. इस अवसर पर जुलूस कमेटी के अध्यक्ष हाजी मुदाम ,मनपा के विरोधी पक्ष नेता साजिद खान पठान ,पार्टी के  अल्पसंख्यांक विभाग के राष्ट्रीय महासचिव जावेद ज़करिया,जिला अध्यक्ष निजाम ठेकेदार,उपाध्यक्ष इब्राहिम घानीवाला,पूर्व नगरसेवक मो.फजलू,सबीर पहेलवान, सरफराज खान,मास्टर, नईम फराज,तनवीर खान,जावेद खान,समीर खान,वसीम खान,शेख नदीम,महफूज खान,अफसर कुरेशी,अरबाज़ खान,सैयद सफदर अली आदी उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments

close