रेडक्रॉस सोसाइटी ने जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपी सनकुल औषधि
अकोला-कोरोना महामारी के काल में लगातार बंदोबस्त में रहने वाले पुलिस दल की परवाह करने के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी हमेशा प्रयास करती रहती है। विभिन्न संस्थाओं ने आगे आना चाहिए ऐसा प्रतिपादन तमिलनाडु के सेवानिवृत्त प्रिंसिपल विश्वनाथ शेगावकर ने कीया। पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को धूप से बचाव करने के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर इन्हें सनकुल दवाइयों का की बोतले सौंपी गई। शेगाव करने आगे बोलते हुए कहां के इस वक्त राष्ट्रीय संकट का सामना करने के लिए सभी ने एक साथ कार्य करने की आवश्यकता है। अब तक शहर के सभी पुलिस स्टेशनों और विभिन्न परिसरों में दवाइयों की 1100 बोतलों का वितरण किया गया है। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में रेड क्रॉस सोसायटी लगातार प्रयास करती रहती है ऐसा मानद सचिव प्रभजीत सिंह बछेर ने बताया।
0 Comments