इनरव्हील क्लब अकोला ने लगाए महानगर मे दस डस्टबिन
अकोला-रचनात्मक सेवाकार्य मे सक्रिय इनरव्हील क्लब ऑफ अकोला की ओरसे सामाजिक दायित्व को देखते हुए कोविड संकट मे महानगर में दस डस्टबिन लगाए गए.करोना संकट में परिसर स्वछता ध्यान में रखते हुए यह अभिनव उपक्रम साकार किया गया.ग्रुप की महिला साडया रितु भरतीया,जया सरदेसाई,समीना नजमी,निरू शाह के आर्थिक सहयोग से जीएमसी,पंचायत समिति,जिला अधिकारी कार्यालय परिसर,सेंट्रल बैंक परिसर मे इन दस डस्टबिन को स्थापित कर इनमें कचरा डालने का आह्वान किया गया.इस उपक्रम का प्रारंभ नगरसेविका उषा विरक,इनरव्हील क्लब ऑफ अकोला डिस्ट्रिक्ट ३०३ की प्रेसिडेंट नीना चीमा,सचिव जयश्री ताकवाले,सीसी भारती शेंडे , कोषाध्यक्ष संगीता गांगुर्डे की उपस्थिती मे हुवा.उषा विरक ने इस अभिनव उपक्रम का स्वागत कर नागरिकों ने इस कोविड-19 में कचरा इधर उधर ना डालते हुए सीधे डस्टबिन में डाल कर परिसर स्वच्छता में हाथ बध्ध का बढ़ाने का आवाहन कर अपने और से नित्य इन डस्टबिन की साफसफाई करने का आश्वासन इस अवसर पर दिया.आभार सीसी भारती शेंडे ने माने..इस अवसर पर.इनरव्हील ऑफ अकोला डिस्ट्रिक्ट ३०३,की महिला पदाधिकारी उपस्थित थी.
0 Comments