ऑटो चालकों का इंतजार हुआ खत्म....!
परसो से 1500 रुपये देगी राज्य सरकार
मुंबई- संपूर्ण देश में कोरोना महामारी की सबसे भयावह स्थिति का सामने करने वाले राज्य महाराष्ट्र में लॉकडाउन की वजह से स्थिति में थोड़ा सुधार दिख रहा है, किंतू इस लॉकडाउन ने मध्यम वर्ग और कमजोर तबके की कमर तोड़ दी है. ऐसे में उद्धव ठाकरे सरकार ने इन वर्गों के कल्याण के लिए कई कदम उठाने की घोषणा की है. इसी में से एक कदम है राज्य के ऑटो चालकों की सहायता. राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन की वजह से ऑटो चालक घर पर बैठे हुए हैं. उनके पास कमाई को कोई अन्य जरिया नहीं है. इसी के मद्देनजर महाराष्ट्र का परिवहन विभाग ऑटो रिक्शा चालकों को 1,500 रुपये की राहत राशि मुहैया कराने के लिए 22 मई से एक ऑनलाइन व्यवस्था शुरू करेगा.परिवहन विभाग ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि इस ऑनलाइन सुविधा के शुरू होने से यह एकमुश्त राहत राशि फौरन उस ऑटो रिक्शा चालक के बैंक खाते में चली जाएगी जिसका आधार कार्ड नंबर उनके खातों से जुड़ा है.महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के 7.15 लाख ऑटो-रिक्शा चालकों के लिए 107 करोड़ रुपये का पैकेज देने की पिछले महीने घोषणा की थी जिसके तहत प्रत्येक को कोविड-19 के मामले बढ़ने से रोकने के लिए लागू पाबंदियों के दौरान राहत के तौर पर 1,500 रुपये मिलेंगे.लाइसेंस धारक ऑटोरिक्शा चालकों को एकमुश्त 1500/- रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 19 अप्रैल 2021 को बैठक हुई। इसके लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध करा दी गई है। रिक्शा चालकों को बिना कोई दस्तावेज जमा किए अपना वाहन नंबर, लाइसेंस नंबर और आधार नंबर ऑनलाइन सिस्टम पर दर्ज कराना होगा। यह जानकारी कंप्यूटर सिस्टम प्रमाणित होगी। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम आईसीआईसीआई बैंक द्वारा विकसित किया गया है और परीक्षण अंतिम चरण में है। पर 22 मई 2021 से रिक्शा चालक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। राज्य के सभी जिलों के रिक्शा संघ के प्रतिनिधियों को आवेदन प्रक्रिया पर ऑनलाइन प्रस्तुति यह 21 मई, 2021 को आयोजित कि जाएगी। इस बीच राज्य में कोरोना के मामलों में कमी आई है. बुधवार को राज्य में कुल 34,031 नए केस मिले और 594 लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब तक कोरोना से 84,371 लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि सरकार द्वारा कई दिनों से ऑटो चालकों के लिए मदद की घोषणा की गई थी किंतु उसकी अभी तक अमलबजानी नहींं होने के कारन ऑटो चालक प्रशासन द्वारा खातों में निधि कब जमा की जाएंगी ऐसे सवाल निर्माण कर रहे थे जिसके चलते अब उन्होंने राहत की सांस ली है।
0 Comments