Header Ads Widget

हिंगना में एक ही रात में चार घरों में चोरी...! दो दोपहिया व पांच लाख रुपए की चोरी पातुर तालुके की घटना

हिंगना में एक ही रात में चार घरों में चोरी...!
 दो दोपहिया व पांच लाख रुपए की चोरी पातुर तालुके की घटना
वाडेगांव:- पातुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत में आने वाले हिंगना उजाड़े इस जगह एक ही रात में चार घरों में चोरी कर दो दोपहिया के साथ छह चार लाख की की की घटना रविवार १६ मई सुबह उजागर हुई. हिंगना में श्रीकृष्ण जनराव उजाडे के घर में २० हज़ार रुपए नगदी वही पर गले का मंगल सूत्र , कान के झुमके,गवली बनावट,फोटो कैमरा और कुल ५ लाख रुपए घर से चोरी हो गए और एक मकान मालिक भगवान उजाड़े का घर अलमारी फोड़ने पर कुछ नहीं मिला जिस के कारण उनकी एम.एच ३०-व्ही ७१९९ दो पहिया चोरी की. सोपनिल महादेव इनके घर से भी दो पहिया नंबर एम एच ३० ८३९२ गाड़ी चोरी की गई थी परंतु ये गाड़ी कुछ अंतर पर किसान को मिली.भीकाजी महादेव उजाड़े इनके घर भी अलमारी फोड़ने पर कुछ न मिला तो लटकी हुई पैन्ट से ३२०० रुपए की चोरी की सूचना मिली.गणेश उजाड़े के घर फोड़ने पर वहा से खाली हात गए.इस घटना के के  चलते गांव के प्रहर सेवक जीवन उपर्वट तथा माजी पुलिस पाटिल आनंदराव उजाड़े इन्होंने पातुर पुलिस स्टेशन को सूचना दे कर पुलिस को बुलाया इस घटना स्थल पर बालापुर उपविभागीय अधिकारी आवहाड़े,श्रवण पथक ,आयकर युनिट, पातूर पोलिस के थानेदार गवळी,पोलिस उपनिरीक्षक अमोल गोरे,पुलिस हेड कांस्टेबल दिलीप मोड़क आदि पुलिस कर्मचारी घटना स्थल पर पहोंच कर पंचनामा करने की जानकारी प्राप्त हुई हैं.

Post a Comment

0 Comments

close