Header Ads Widget

विहिप सेवा विभाग की ओरसे महानगर मे ऑक्सिजन कॉन्सट्रेटर उपकरण की सेवा

विहिप सेवा विभाग की ओरसे महानगर मे ऑक्सिजन कॉन्सट्रेटर उपकरण की सेवा
अकोला-बढते करोना संकट मे मारिजो को अब ऑक्सिजन की जरुरत दिनो दिन पड रही है.यह देखते विश्व हिंदू परिषद के विदर्भ प्रांत सेवा विभाग  द्वारा संचालित जनजागृती विकास शिक्षण संस्था के माध्यम से महानगर मे जरुरतमंद करोना मरिजो हेतू ऑक्सिजन कॉन्सट्रेटर सेवा उपलब्ध की गयी है. इस ऑक्सिजन कॉन्सट्रेटर उपकरण का प्रारंभ स्थानीय उत्कर्ष शिशुगृह मे अक्षय तृतीया के पर्वपर संपन्न हूवा.उत्कर्ष शिशूगृह संस्था के अध्यक्ष विजय जानी व सुनील नंद कें हाथो इस कॉन्सट्रेटर उपकरण का लोकार्पण किया गया.करोना के प्रकोप को देखते  विहिप के सेवा विभाग की ओरसे देशभर मे 2500 ऑक्सिजन कॉन्सट्रेटर सेवारत कर यह उपकरण जरुरतमंद व्यक्तींयो को उपलब्ध किया जा रहा हैं. कही भी लेकर जानेवाले इस ऑक्सिजन उपकरण  का लाभ लेने का आवाहन कालकर ने किया.इस उपकरण का लाभ लेने हेतू जरुरतमंद व्यक्तीयों ने उत्कर्ष शिशूगृह मलकापूर,गणेश कालकर मो.नं. 94222 939 70 ,मंगेश दीक्षित 7798499649 ,राहुल महाशब्दे 982324455791 ,डॉ.किशोर नागे 8025 025116 ,प्रकाश लोढिया,8888303047 ,प्रकाश घोगलीया 9028272723 से संपर्क कर लाभ लेने का आवाहन किया गया.इस लोकार्पण कार्यक्रम का प्रास्ताविक संस्था के विश्वस्त मंगेश दीक्षित ने किया तथा आभार प्रदर्शन राहुल महाशब्दे ने माने.ईस कार्यक्रम में विहिंप  जिलाध्यक्ष प्रकाश लोढिया, मंत्री प्रकाश घोगलिया,विदर्भ सेवा प्रमुख गणेश काळकर,जिल्हा सेवा प्रमुख मंगेश दीक्षित,दादा पंत, हेमंत चौधरी,सुधाकर गीते,राहुल महाशब्दे, विनोद जकाते,डॉ किशोर नागे, मीरा जोशी, अश्विनी सुजतेकर,वैशाली भटकर,राहुल वैराळे,कु प्रीती दांदळे,कु भाग्यश्री घाटे आदी उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments

close