मारवाडी युवा मंच की शीतल जलधारा रेल्वे स्टेशन पर कार्यान्वित
अकोला..सामाजिक सेवा कार्य मे अनेक वर्ष से अग्रेसर मारवाडी युवा मंच अकोला शाखा द्वारा पिछले चार वर्षों से रेल्वे स्टेशन के प्लॅटफॉर्म क्र.एक एव दो पर कार्यरत होकर प्रवासियो को शीतल जल प्रदान करने की सेवा अवितर शूरू हैं.आरओ युक्त शीतल जलपेय के तीन अमृतधारा की हर माह देखरेख की जाती है.भीषण गर्मी से पानी के लिए दर दर घूम रहे प्रवासियों को ठंडे पानी की सुविधा इस उपक्रम के माध्यम से मिल सके इस उद्देश्य की पूर्ति को ध्यान में रखकर अकोला शाखा अपनी हर प्याऊ का रखरखाव करती आयी है. युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निकेश गुप्ता के मार्गदर्शन मे हाल ही मे मंच के पदाधिकारियों ने रेल्वे स्टेशन पहुचकर तीनों अमृतधारा का मुयायना कर रखराखव का जायजा लिया.स्टेशन के प्लॅटफॉर्म पर स्व.भीकुलाल जुगलकिशोर गुप्ता की स्मृति में निकेश गुप्ता एवं परिवार की ओरसे जलधारा लगायी गयी हैं.दुसरी
स्व.गोदावरीदेवी नारायणदास अग्रवाल की स्मृति में नीलेश बोर्डिवाला परिवार की तरफसे एव तृतीय जलधारा सौ.मंजूदेवी विक्रमादित्य गोयनका की ओर से मंच की अकोला शाखा के सुपुर्द की गई। रेलवे स्थानक पर कार्यरत तीनो जलधारा का मासिक देखरेख एवं पुरा रखरखाव मंच की अकोला शाखा द्वारा मंच के निजी खर्च पर की जा रही है.इस उपक्रम को सफल करने हेतू मंच के अध्यक्ष स्वप्निल जैन,महामंत्री प्रतुल भारूका,कोषाधक्ष रोहित रुंगटा,उपाध्यक्ष प्रदीप रांदड, नमन खंडेलवाल,सिद्धेश मुरारका,सहसचिव भूषण अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष विपुल खंडेलवाल,प्रचार प्रमुख योगेश गोयल,हिसाब परीक्षक अभिषेक अग्रवाल ,कार्यकारिणी सदस्य कुंजुलाल सुनारीवाल, संजयकुमार अग्रवाल,संतोष छाजेड, श्याम वर्मा,नीलेश बोर्डिवाल,हरीश खंडेलवाल, मनोज अग्रवाल,अभिषेक सोनालावाला, सुनील शर्मा, रोहित गुप्ता,रितेश चौधरी,अभिजीत गोयनका,गोपाल टेकड़ीवाल,शिवम अग्रवाल, जितेंद्र बोरा,अमोल ककरानीया,नेमीचंद अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल,प्रतीक अग्रवाल,
मनोज अग्रवाल,चेतन अग्रवाल सर्वेश अग्रवाल आदी कार्य कर रहे है.
0 Comments