Header Ads Widget

जिलाधिकारी बनने जा रहे युवक का कोरोना से मृत्यू

जिलाधिकारी बनने जा रहे युवक का कोरोना से मृत्यू
अकोला..पातूर तहसिल के तांदली गाव के होनहार यूपीएससी पास युवक प्रांजल प्रभाकर नाकट की विगत सप्ताह से शूरू कोरोना से जंग आखिर खत्म हुयी.इस जंग मे शुक्रवार को रात को हैदराबाद के निजी अस्पताल मे प्राजल ने दम तोड दिया.कोरोना से फुफ्फुस बाधित होनपर सामान्य कुटुंब मे जन्मे प्रांजल की जान बचे इस हेतू परिवार ने अन्य रिश्तेदारो का सहारा लेकर 55 लाख रुपये जोडकर  उपचार हेतू  एअर एम्बूलंस द्वारा सोमवार को हैदराबाद के यशोदा हास्पिटल को उसे भर्ती किया. वहा  उपचार शूरु रहते शुक्रवार को प्रांजल का निधन हूवा. पातुर तहसील के तांदळी गाव के प्रांजल ने जिलाधिकारी होने का स्वप्न देखकर कठोर परिश्रम से यूपीएससी की परीक्षा पास की थी; मात्र विगत सप्ताह से प्रांजल को कोरोना ने घेर लिया था. उसका अकोल्या मे निजी असप्ताल मे इलाज चल रहा था. किंतु यहा उसकी तबीयत अधिक गंभीर होकार फेफडे कमजोर हो गये थे.इस हेतू उसे विशेष विमान विमान द्वारा हैदराबाद भेजा गाय था,जहा उसका मृत्यू हुवा. प्रांजल के दुःखद निधन पर तांदली गावपर शोक छाया हैं.एक होनहार कलेक्टर को गाव ने गवाया हैं.

Post a Comment

0 Comments

close